आनंद ताम्रकार
बालाघाट 9 अप्रैल ;अभी तक ; कनकी गांव में छोटी सी किराना दुकान चलाने वाले 58 वर्षीय दुकानदार स्व. श्री कृष्ण मोतीचूर 10 मई को दुकान बंद कर जब घर पहुँच रहे थे। उसी समय अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर में सर में गंभीर चोट आयी। ऐसी स्थिति में 4 बालिकाओं वाले परिवार में अचानक विपत्तियां आ खड़ी हुई। बेटी शुभी ने बताया कि दुर्घटना के बाद परिवार पर बड़ी आपत्ति आई। इलाज के लिए रुपये नही होने से 2 लाख रुपये में जमीन बेचनी पड़ी। फिर गोंदिया और नागपुर में इलाज भी कराया। लेकिन इलाज के दौरान ही मृत्यु हो गई। कनकी गांव के परिवार में दुकान ही आसरा बची। वो भी गाँव मे कुछ खास आर्थिक लाभ नही दे पायी। कृष्ण मोतीचूर ने 30 मार्च 2024 को डाक विभाग में इंडिया पोस्ट पोस्टल बैंक में समूह दुर्घटना सुरक्षा बीमा करवाया था। परिवार के सदस्यों के लिए पिता की मृत्यु के बाद डाक विभाग द्वारा 15 लाख रुपये का क्लेम प्रदान किया गया।सोमवार को पूरी कार्यवाही के बाद बेटी शुभी को क्लेम की राशि 15 लाख रुपये प्रदान किए गए।

क्या है बीमा योजना
पोस्ट ऑफिस अधीक्षक श्री धनेंद्र ने बताया कि कोई भी व्यक्ति जिसकी आयु 18 से 65 वर्ष है। इस बीमा योजना का लाभ ले सकते है। इसमें तीन अलग-अलग योजना है। जो साधारण वार्षिक प्रीमियम पर प्राप्त की जा सकती है। 5 लाख बीमा के लिए 355 रुपये सालाना, 10 लाख के लिए 555 रुपये और 15 लाख रुपये की बीमा पॉलिसी के लिए मात्र 755 के सालाना प्रीमियम पर दुर्घटना में आंशिक या पूर्ण विकलांग या मृत्यु पर लाभ दिया जाता है। आकस्मिक दुर्घटना में मृत्यु व स्थायी आंशिक विकलांगता पर बीमा राशि का 100 प्रतिशत क्लेम दिया जाता है। इसके अलावा वार्षिक स्वास्थ्य जांच, बच्चों के विवाह में 50 से 1 लाख रुपये तथा दुर्घटना चिकित्सा प्रतिपूर्ति के लिए 1 लाख रुपये व अंतिम संस्कार व्यय भी प्रदाय किया जाता है। यह पॉलिसी एक साल के लिए लागू है लेकिन इसको हर साल रिन्यू करवाना होता है।