महावीर अग्रवाल
मन्दसौर 13 अप्रेल ;अभी तक ; कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग के निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी मन्दसौर ने अत्यधिक गर्मी के दृष्टिगत शाला संचालन हेतु दिशा निर्देश जारी किए है। समस्त शासकीय / अशासकीय शालाओं में पालन किया जाना सुनिश्चित करें एवं प्रदत्त दिशा निर्देशों के अनुरूप शाला संचालन किये जाने की मॉनिटरिंग करें।
शाला संचालन का समय पुनः निर्धारित करते हुऐ इसे प्रातः कालीन पाली में किया जावे एवं प्रातः 07:30 से 12:30 तक अध्यापन कार्य कराया जावे। यदि दोपहर पाली में शाला संचालन करना आवश्यक हो तो, प्रार्थना सभा (असेम्बली) का समय प्रातः 11:00 बजे के पश्चात नहीं रखा जावे। शालाओं में बच्चों एवं स्टाफ हेतु शुद्ध शीतल पेयजल की समुचित व्यवस्था की जावे, इसके लिए आवश्यक होने पर मटकों का क्रय किया जावे। सभी शालाओं में बच्चों हेतु पंखो की व्यवस्था की जावे एवं पंखे चालू हालत में रखे जावे। पंखो की फिटिंग्स की भी जांच कर ली जावे, इसके कारण होने वाले किसी भी प्रकार के हादसे से बचा जा सके। बच्चों एवं स्टाफ सदस्यों को तेज धूप में निकलते समय कपड़े टोपी की सहायता से सिर ढकने हेतु निर्देशित किया जावे ताकि उन्हें लू लगना, माइग्रेन जैसी समस्याओं से बचाया जा सके। शालाओं में स्टाफ, बच्चों को गर्मी जनित बीमारियों जैसे लू लगना, डिहाइड्रेशन आदि से बचाव हेतु प्राथमिक चिकित्सा की सामग्री की व्यवस्था भी नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, ANM की सहायता से शाला में व्यवस्था रखी जावे ताकि किसी भी प्रकार की आकस्मिकता की स्थिति में इसका उपयोग किया जा सके। शाला का संचालन यथा सम्भव स्वच्छ, हवादार एवं ठण्डे स्थान पर ही किया जावे। इसके अतिरिक्त गर्मी के समय पर विद्युत शार्ट सर्किट एवं अन्य कारणों से आगजनी जैसी घटनाएँ भी होती है, इसके लिए पर्याप्त सावधानी एवं सुरक्षा के प्रबन्ध किये जावे।