महावीर अग्रवाल
मंदसौर २१ फरवरी ;अभी तक ; मेडिकल टीचर्स एसोशिएशन मंदसौर के डाक्टरों ने आज अपनी मांगों के समर्थन में दूसरे दिन बिक रही अमानक दवाईयो को लेकर आक्रोश व्यक्त करते हुए इंदिरा गांधी शासकीय जिला चिकित्सालय के ओपीडी वार्ड के बाहर अमानक दवाईयो व उनकी कंपनियों के नाम की होली जलाकर विरोध प्रकट किया।
एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ सौरभ जैन वो सचिव डॉ इशांत चौरसिया ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि 7- 8 प्रकार की अमानक दवाईयां बिक रही हे जिनके उपयोग से मरीज की मौत भी हो सकती हे। शासन इन पर तुरंत रोक लगाए।इन दवाईयो के विरुद्ध एफआईआर दर्ज नहीं करवाई गई हे जो कि करवाना चाहिए। इन्होंने आरोप लगाया कि ये दवाइयां अभी भी सप्लाई हो रही हे। हमारे महासंघ ने मांग कर इन दवाईयो को ब्लैक लिस्ट करवाया हे। इन दवाईयो में बहुत भ्रष्टाचार हे।
उन्होंने बताया कि आज चिकित्सक महासंघ के बैनर तले प्रदेश के सभीं 51 ज़िला अस्पताल,68 सिविल अस्पताल,97 सिविल डिस्पेंसरी,335सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं 1170 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के मेडिकल ऑफ़िसर्स,18 चिकित्सा महाविद्यालयचिकित्सा शिक्षक एवं मेडीकल ऑफ़िसर्सदल,ईएसआई के सभी अस्पताल के मेडिकल ऑफ़िसर्स,मेडिको लीगल संस्थान के मेडिकल ऑफ़िसर्स,संविदा चिकित्सक ,जूनियर डॉक्टर्स ने संपूर्ण मध्य प्रदेश में चिकित्सक महासंघ ने सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में काली पट्टी बांधी एवं सामूहिक प्रेस वार्ता “डॉक्टर्स की क्या है मजबूरी,आंदोलन क्यों हैं जरूरी आयोजित की ।