
मंदसौर ५ मार्च ;अभी तक ; अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच महिला शाखा मंदसौर द्वारा “नारी तू नारायणी”कार्यक्रम के तहत समाज में विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाली एक सो मातृशक्ति को सम्मानित किया जाएगा।
अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच महिला शाखा की ओर से 9 मार्च रविवार को सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। जिसमें मंच ने एक नवाचार करते हुए समाज में स्वालंबी महिलाओं,घरेलू कामकाजी महिलाओं,आंगन वाडी साहिकाओ, आशा उषा कार्यकर्ता के साथ ही समाज में रचनात्मक कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित करने का निर्णय लिया है।
इस आशय की जानकारी देते हुए महिला शाखा अध्यक्ष श्रीमती रानी अनिल अग्रवाल,सचिव श्रीमती किरण गणेश सोनगरा प्रोजेक्ट चेयर मेन अर्चना संतोष गोयल, प्रिया विवेक पालीवाल ने बताया की मारवाड़ी युवा मंच मंदसौर द्वारा 9 मार्च रविवार को नगरपालिका सभागार में दोपहर 3 बजे से कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
मंच अध्यक्ष श्रीमती रानी अग्रवाल ने महिला दिवस को मनाने का उद्देश्य बताते हुए कहा कि महिलाओं की उपलब्धियों का जश्न मनाना और महिलाओं में समानता के लिए जागरूकता बढ़ाना है। इसलिए अपने हुनर ओर मेहनत के बल पर स्वालम्बी बनकर कार्य करते हुए परिवार का लालन पालन करने वाली महिलाओं का सम्मान किया जाएगा।