महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ८ अप्रैल ;अभी तक ; अ.भा.श्री राजेन्द्र जैन नवयुवक परिषद द्वारा महावीर जन्म कल्याणक पर्व एवं पुण्य सम्राट आचार्य देवेश श्रीमद् विजयजयंतसेन सूरीजी म. सा. के स्वर्गारोहण निमित मधुकर शीतल नीर (जल मंदिर) का शुभारम्भ किया गया।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में श्री सौधर्म बृहत्तपोगच्छीय त्रिस्तुतिक जैन श्वेताम्बर श्री संघ के राष्ट्रीय महामंत्री एवं सकल जैन समाज मंदसौर के संयोजक संघवी श्री सुरेंद्र कुमार लोढ़ा, त्रिस्तुतिक श्रीसंघ जनकूपुरा के अध्यक्ष श्री गजेन्द्र कुमार हिंगड, सकल जैन समाज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष जयकुमार बड़जात्या, महामंत्री सुनील कुमार तलेरा, लाभार्थी श्री मनोहरलाल सोनगरा, परिषद अध्यक्ष अजय कुमार फाफरिया, त्रिस्तुतिक श्री संघ के सचिव अशोक कुमार खाबिया आदि मंचासीन थे।
अतिथियों ने वितराग प्रभु श्री महावीर स्वामीजी एवं गुरुदेव श्री मदविजय राजेंद्र सुरिश्वरजी गुरुदेव श्री पुण्य सम्राट के चित्र पर माल्यार्पण कर एवम तेहरा नवकार मंत्र का स्मरण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर सकल जैन समाज के संयोजक सुरेंद्र कुमार लोढ़ा ने अपने उद्बोधन में कहा कि राजेंद्र जैन नवयुवक परिषद के तत्वावधान में लाभार्थी परिवार द्वारा ग्रीष्म ऋतु मे पानी की प्याऊ लगाकर अनुमोदनीय कार्य किया है।
सकल जैन समाज के अध्यक्ष जय कुमार बड़जात्या ने कहा कि मूक पशु पक्षियों के लिये भी जल कुंडी रखकर गर्मी के दिनों में उनकी प्यास बुझाने का प्रयास करना चाहिए । संघ अध्यक्ष गजेन्द्र हिंगड ने भी अपने उद्बोधन में मंदसौर शाखा की प्रशंसा करते हुए कहा कि परिषद द्वारा अनेक सेवा कार्य किये जा रहे हैं वो अनुमोदनीय है।
अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए अजय फ़ाफ़रिया ने कहा कि परिषद द्वारा अनेक सेवा प्रकल्प वर्ष भर में किए जाते है जैसे मानव सेवा, जीव दया, स्कूलों में बच्चों को स्वेटर, बैग, स्टेशनरी आदि समय समय पर श्री संघ के महानुभाव के सहयोग से सेवा कार्य किये जाते है। मैं समाज के सभी महानुभाव की अनुमोदना करता हूॅ।
इस अवसर पर परिषद के पूर्व अध्यक्ष दिलीप कर्नावट, वीरेंद्र डोसी, तरुण परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष यश बाफना, परिषद के पदाधिकारी रोहित संघवी, विपिन चपरोत, जितेंद्र लोढ़ा, चांदमल अपूर्व डोसी, मनीष बाफना, कपिल खाबिया, धवल चपरोत, गर्वित सगरावत आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन परिषद महामंत्री कमलेश सालेचा ने किया एवं आभार सह कोषाध्यक्ष जयेश डांगी ने माना।
अतिथियों ने वितराग प्रभु श्री महावीर स्वामीजी एवं गुरुदेव श्री मदविजय राजेंद्र सुरिश्वरजी गुरुदेव श्री पुण्य सम्राट के चित्र पर माल्यार्पण कर एवम तेहरा नवकार मंत्र का स्मरण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर सकल जैन समाज के संयोजक सुरेंद्र कुमार लोढ़ा ने अपने उद्बोधन में कहा कि राजेंद्र जैन नवयुवक परिषद के तत्वावधान में लाभार्थी परिवार द्वारा ग्रीष्म ऋतु मे पानी की प्याऊ लगाकर अनुमोदनीय कार्य किया है।
सकल जैन समाज के अध्यक्ष जय कुमार बड़जात्या ने कहा कि मूक पशु पक्षियों के लिये भी जल कुंडी रखकर गर्मी के दिनों में उनकी प्यास बुझाने का प्रयास करना चाहिए । संघ अध्यक्ष गजेन्द्र हिंगड ने भी अपने उद्बोधन में मंदसौर शाखा की प्रशंसा करते हुए कहा कि परिषद द्वारा अनेक सेवा कार्य किये जा रहे हैं वो अनुमोदनीय है।
अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए अजय फ़ाफ़रिया ने कहा कि परिषद द्वारा अनेक सेवा प्रकल्प वर्ष भर में किए जाते है जैसे मानव सेवा, जीव दया, स्कूलों में बच्चों को स्वेटर, बैग, स्टेशनरी आदि समय समय पर श्री संघ के महानुभाव के सहयोग से सेवा कार्य किये जाते है। मैं समाज के सभी महानुभाव की अनुमोदना करता हूॅ।
इस अवसर पर परिषद के पूर्व अध्यक्ष दिलीप कर्नावट, वीरेंद्र डोसी, तरुण परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष यश बाफना, परिषद के पदाधिकारी रोहित संघवी, विपिन चपरोत, जितेंद्र लोढ़ा, चांदमल अपूर्व डोसी, मनीष बाफना, कपिल खाबिया, धवल चपरोत, गर्वित सगरावत आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन परिषद महामंत्री कमलेश सालेचा ने किया एवं आभार सह कोषाध्यक्ष जयेश डांगी ने माना।