महावीर अग्रवाल
मंदसौर १५ अप्रैल ;अभी तक ; श्री अखिल भारतवर्षीय साधुमार्गी जैन श्रावक संघ की मंदसौर इकाई की नवीन कार्यकारिणी का सर्वानुमति से गठन किया गया। इसमें प्रकाश चंद्र जैन (बड़ोद वाले) को अध्यक्ष एवं राकेश चौधरी को महामंत्री मनोनीत किया गया।

कार्यकारिणी सदस्य रतनलाल नलवाया, कैलाश पोरवाल, राजेंद्र कोठारी, सुनील राणावत, जयंतीलाल डूंगरवाल, जे.के. जैन, अनिल भंडारी, श्रीपाल आंचलिया, हिम्मत मेहता व संजय खिंदावत को नियुक्त किया।
इस अवसर पर अखिल भारतीय साधुमार्गी जैन श्रावक संघ के प्रमुख आधार स्तंभ श्री चित्रेश मेहता ने नवगठित टीम को शुभकामनाएं दीं। समता युवा संघ के अध्यक्ष मनीष चंडालिया तथा समता महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती मेघा पोरवाल सहित सभी सदस्यों ने नवीन टीम को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाइयाँ प्रेषित कीं।