महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १२ मार्च ;अभी तक ; आंचलिक पत्रकार संघ जिला इकाई मन्दसौर की जिला कार्यकारिणी का गठन प्रदेश अध्यक्ष श्री रमेश टांक के मार्गदर्शन में प्रदेश सचिव अब्दुल वाहिद रईस व प्रदेश सहसचिव गायत्री प्रसाद शर्मा की सहमति से जिलाध्यक्ष तुलसीराम राठौर ने किया। जिला कार्यकारिणी में महासचिव पद की जिम्मेदारी मल्हारगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार राधेश्याम बैरागी को दी गई है। उपाध्यक्ष पद पर ओमप्रकाश बटवाल (मल्हारगढ़), श्याम शर्मा (सीतामऊ), जे.पी. तेलकार (पिपलियामंडी), जिल प्रवक्ता पद पर श्री विजयेन्द्र फांफरिया (मंदसौर), जिला सचिव पंकज शर्मा (मल्हारगढ़), मुकेश आर्य (मंदसौर), जिला संगठन मंत्री मंगलेश सूर्यवंशी (संजीत), जिला कोषाध्यक्ष प्रतीक व्यास (मंदसौर), सहसचिव दीपक माली (मेनपुरिया), ललितशंकर धाकड़ (नाहरगढ़), नरेन्द्र राठौर (पिपलियामंडी) को नियुक्त किया गया है। जिला कार्यकारिणी में पियुष राठौर, अर्जुनसिंह सिसौदिया, दशरथ पाटीदार, जितेन्द्र बैरागी, दिपेश गुजरिया के मनोनीत किया गया है।




