More
    Homeप्रदेशआपरेशन मुस्कान ; घर से गुम हुई 15 वर्षीय बालिका को मोरवा...

    आपरेशन मुस्कान ; घर से गुम हुई 15 वर्षीय बालिका को मोरवा पुलिस ने 24 घन्टे के अंदर किया दस्तयाब

    एस पी वर्मा
    सिंगरौली ९ अप्रैल ;अभी तक ;  पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहे  *आपरेशन मुस्कान* अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री  निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन व एसडीओपी के.के. पाण्डेय के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी मोरवा निरीक्षक यू०पी० सिंह के नेतृत्व मे पुलिस टीम के द्वारा 24 घन्टे के अंदर गुमशुदा बालिका को दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द कर किया गया.
    उक्ताशय की जानकारी मे मोरवा टी आई यू पी सिंह ने बताया कि गत  मंगलवार दिनांक 08.04.25 को ग्राम गौरहवा निवासी एक फरियादी ने थाना मोरवा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी 15 वर्षीय नाबालिक घर से बिना बताये कहीं चली गई है। रिपोर्ट पर थाना मोरवा में अप.क. 206/25 बी एन एस की धारा 137 (2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान प्रकरण में अपहृता को उसके दूर के रिश्तेदार के घर से 24 घन्टे के अंदर दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द किया गया है।

    उक्त कार्यवाही में सउनि अरूण सिंह, प्र०आर० सुबोध सिंह की महत्तवपूर्ण भूमिका रही।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img