More
    Homeप्रदेशआबकारी ने पकड़ी घर में छुपाकर रखी लगभग एक लाख मूल्य की...

    आबकारी ने पकड़ी घर में छुपाकर रखी लगभग एक लाख मूल्य की 23 पेटी अवैध शराब  ।

    दीपक शर्मा
    पन्ना ११ अप्रैल ;अभी तक ;  कलेक्टर सुरेश कुमार के निर्देश पर  जिला आबकारी अधिकारी मुकेश कुमार मौर्य के मार्गदर्शन में पन्ना जिले  में अवैध शराब के विरुद्ध सघन अभियान चलाया जा रहा है । जिसके अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर अवैध शराब की सघन तलाशी और कार्रवाई की जा रही है ।
                                            आबकारी उपनिरीक्षक मुकेश पाण्डेय ने बताया कि विश्वस्त सूत्रों से सूचना मिली थी, कि थाना गुनौर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नेगुवाँ  में एक घर में भारी मात्रा में शराब का अवैध रूप से संग्रहण किया गया है । जिला आबकारी अधिकारी ने सूचना की पुष्टि होने पर सहायक जिला आबकारी अधिकारी  शंभू दयाल सिंह जाटव के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर मौके पर त्वरित कार्रवाई हेतु भेजा । टीम द्वारा मौका पहुँचकर विधिवत सघन तलाशी की गयी । जिसमें आरोपी राजाजी परमार पिता जगदीश सिंह परमार, उम्र 23 वर्ष  के कब्जे से एक कमरे में भूसे में छिपाकर रखी गई 20 पेटी देशी शराब प्लेन और 3 पेटी गोवा व्हिस्की अंग्रेजी शराब (प्रत्येक पेटी में 50 पाव) कुल 1150 पाव कुल मात्रा 207 बल्क लीटर बरामद की गयी ।  जिसकी अनुमानित कीमत लगभग एक लाख रुपए आंकी गई है ।  आरोपी राजाजी से जब जप्त शराब के संबंध में कोई वैध परमिट या लायसेंस मांगा गया । तो उसने कोई परमिट या लायसेंस न होना बताया । अतः आरोपी राजाजी परमार को मौके से मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2) के अपराध में गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा के लिए पन्ना न्यायालय में प्रस्तुत किया गया । जहां से आरोपी को जिला जेल पन्ना भेज दिया गया ।
                                    आबकारी उपनिरीक्षक मुकेश बताया ने बताया कि प्रकरण की विवेचना जारी है, शराब के अवैध संग्रहण में अन्य किसी व्यक्ति के शामिल होने की संभावना पर जांच की जा रही है । आरोपी के बताए अनुसार इस कार्य में उसके सहयोगी के रूप में उपेंद्र सिंह पिता भरत सिंह बुंदेला, निवासी नेगुवा , गोविंद सिंह पिता बबलू सिंह परमार निवासी सिमरी सूरत थाना अमानगंज, सुमित पाण्डेय पिता राजेंद्र पाण्डेय निवासी भीतरी मुटमुरु थाना सलेहा सम्मिलित है । इनके अलावा भी अन्य आरोपी हो सकते है । पन्ना जिले पुराने ठेकेदारों का ठेका खत्म होने के कारण उनके द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों कई जगह चोरी छुपे शराब बेची गई, जिनका संग्रह अभी कई लोगों के पास है । मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर इनका पता किया जा रहा है । इसके पूर्व आबकारी टीम द्वारा अकोला स्थित यादव ढाबा से आरोपी बिहारी उर्फ भूपेंद्र यादव से भारी मात्रा में शराब पकड़कर आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2)  में न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल भेजा गया है । आबकारी टीम में आबकारी उपनिरीक्षक मुकेश पाण्डेय, हरीश पाण्डेय, विक्रांत जैन, आबकारी महिला आरक्षक स्मिता ठाकुर, आबकारी आरक्षक रवि प्रकाश मिश्रा, सोनू कोरकू, कुलदीप जाटव, महिला नगर सैनिक कौशल्या बाई, नगर सैनिक वीरेंद्र यादव, मोतीलाल प्रजापति, फोटोलाल प्रजापति, सोहेल उर्फ छोटू खान, सुशांत सिंह, सुरेंद्र सिंह आदि शामिल रहे । लगातार आगे भी इस तरह की कार्रवाई जा रहेगी ।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img