More
    Homeप्रदेशआम जन की लड़ाई लड़ने के लिए हमें तैयार रहना चाहिए -...

    आम जन की लड़ाई लड़ने के लिए हमें तैयार रहना चाहिए – जयवर्धन सिंह

    महावीर अग्रवाल
     मंदसौर १४ अप्रैल ;अभी तक ;   पूर्व मंत्री जिला कांग्रेस संगठन प्रभारी श्री जयवर्धन सिंह की आमद हुई वे यहां पर जिला कांग्रेस कार्यालय पर शाम को जिला कांग्रेस समन्वय समिति की बैठक ली ।
                                       इस बैठक में विशेष रूप से पूर्व सांसद सुश्री मीनाक्षी नटराजन, मंदसौर लोकसभा से प्रत्याशी रहे श्री दिलीप सिंह गुर्जर,जिला संगठन सह प्रभारी अमन बजाज  जिला कांग्रेस अध्यक्ष व विधायक विपिन जैन आदि इस बैठक में सम्मिलित हुए ।
                              बैठक का मुख्य एजेंडा कांग्रेस संगठन को लेकर था जिसमें शहर से लेकर गांव तक संगठन में नई ऊर्जा भर कर कांग्रेस संगठन व अनुषंगी संगठनों में नई नियुक्तियों को लेकर पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ताओं की नियुक्ति संबंधी प्रदेश कांग्रेस को अवगत कराना है । सभी ने इस अवसर पर एक मत होकर कहा कि संगठन में नई नियुक्तियां जल्द हो ।
                                         इस बैठक में पूर्व विधायक श्री नवकृष्ण पाटिल, श्रीमती पुष्पा भारती, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश रातडिया, मनजीत सिंह टुटेजा, प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारीयों में सर्वश्री महेंद्र सिंह गुर्जर, परशुराम सिसोदिया,सोमिल नाहटा,राजेश सिंह रघुवंशी,मुकेश पोरवाल निडर, सुवासरा से विधानसभा प्रत्याशी रहे राकेश पाटीदार ,जिला पंचायत सदस्य गण में सर्वश्री भोपाल सिंह सोलंकी,दीपक सिंह गुर्जर,जगदीश धनगर, रिंकेश डबकरा, श्रीमती दीपिका कर्मवीर सिंह भाटी, रामेश्वर रावत मोर्चा संगठन जिला अध्यक्षगण में सर्वश्री दिलीप देवड़ा श्रीमती रूपल संचेती,भानपुरा नगर पंचायत अध्यक्ष शिव भानपिया, भानपुरा जनपद पंचायत अध्यक्ष विजय पाटीदार आदि इस अवसर पर उपस्थित थे । इस समन्वय बैठक में श्री जयवर्धन सिंह के समक्ष सभी ने  पार्टी संगठन को ले कर अपने-अपने सुझाव रखें । श्री सिंह ने सभी के सुझाव सुने और आगामी दिनों मैं संगठन द्वारा किए जाने वाले कार्यों के बारे में बताया कि आम जन की लड़ाई लड़ने के लिए सड़क से लेकर सदन तक हम लड़ रहे हैं और आगामी दिनों में हमें तैयार रहना चाहिए ।  जिला संगठन प्रभारी श्री सिंह समन्वय समिति की बैठक से पहले सुबह मंदसौर विधानसभा के सोनगिरी गांव में मेव समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में सम्मिलित हुए व मंदसौर नगर में श्री कृष्ण ग्वाला गवली समाज के गंगा पूजन के कार्यक्रम में सम्मिलित हो कर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह तोमर के घर उनकी माता जी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने गए । उसके बाद वरिष्ठ कांग्रेस नेता विष्णु कश्यप के यहां भी शोक संवेदना व्यक्त कर नगर पालिका में पार्षद प्रीतम पंचोली के घर भी शोक संवेदना व्यक्त करने गए । वही जिला समन्वय समिति की बैठक शुरू होने से पहले जिला कांग्रेस अध्यक्ष व विधायक श्री विपिन जैन ने सभी अतिथियों का फूलमाला पहना कर स्वागत किया । कार्यक्रम का संचालन सुनील बसेर ने  किया ,व आभार नगर पालिका में नेता प्रतिपक्ष श्रीमती रफत पयामी ने माना ।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img