दीपक शर्मा
पन्ना १९ फरवरी ;अभी तक ; पन्ना नगर में आवारा पशुओं का जमावड़ा नगर वासियों के लिए मुसीबत बन चुका है हर गली चौराहे एवं सार्वजनिक स्थानों में आवारा पशुओं का जमावड़ा देखा जा रहा है। इसके अलावा किसी भी समय आवारा पशुओं में लड़ाई छिड़ जाती है जैसा कि आज अस्पताल चौराहा में 2 साड़ों के बीच जमकर युद्ध हुआ काफी देर तक सड़क जाम रही लोगों के द्वारा पत्थर व डंडे मार कर और पानी डालकर इन्हें छुड़ाने का प्रयास किया जाता रहा लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ा काफी देर बाद यह दोनों सांड़ अलग-अलग हुए।
इस प्रकार के नजारे पवित्र नगरी पन्ना में आए दिन देखने को मिल जाते हैं और आए दिन हादसे भी हो रहे हैं। सबसे ज्यादा खतरा स्कूलों बच्चों को बताया जाता है। यह आवारा पशु कभी भी आपस में लड़ने लगते हैं जिससे हादसों में लोग घायल हो रहे हैं। इसके बावजूद नगर पालिका के द्वारा आवारा पशुओं को नगर की सड़कों से हटकर गौशाला नहीं भेजा जा रहा, जब कभी मुख्यमंत्री या किसी बड़े नेता का आगमन होता है तो कुछ देर के लिए पशुओं को सड़कों से हटा दिया जाता है लेकिन उनके जाते ही आवारा पशु सड़कों में नजर आने लगते हैं। कलेक्टर के द्वारा कई बार सड़कों से आवारा पशुओं को हटाकर गौशाला भेजने के लिए आदेश जारी किए गए लेकिन आज दिनांक तक पालन नहीं हुआ जिससे समस्या बरकरार है।