More
    Homeप्रदेशइंदौर में आयोजित राज्य स्तरीय यूसीमास प्रतियोगिता में मंदसौर से 28 बच्चे...

    इंदौर में आयोजित राज्य स्तरीय यूसीमास प्रतियोगिता में मंदसौर से 28 बच्चे लेंगे भाग

    महावीर अग्रवाल

    मन्दसौर ७ अप्रैल ;अभी तक ;   मास्टर फ्रेंचाइजी यूसीमास म.प्र. द्वारा 20वां राज्य स्तरीय यूसीमास प्रतियोगिता का आयोजन 25 व 26 अप्रैल को इन्दौर के अभय खेल प्रशाल में आयोजित होने जा रहा है।  इस प्रतियोगिता में मंदसौर से 28 बच्चे भाग लेंगे। साथ ही 26 अप्रैल को मंदसौर के यूसीमास कोर्स इंस्ट्रक्टर नरेन्द्र कुमार का भी सम्मान प्रतियोगिता आयोजकों द्वारा किया जाएगा।
                                               उक्त जानकारी देते हुए यूसीमास कोर्स इंस्ट्रक्टर नरेन्द्र कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु मंदसौर से 28 बच्चे भाग लेने जाएंगे। जिसमें भव्या डालवानी, रणवीर चंदवानी, प्रखर मण्डवारिया, नेहान इस्लाम, एंजल खाबिया, हिमानी पाटीदार, प्रियाशा चन्द्रावत, यशस्वी सांखला, युवराज खत्री अभिजीत बामनिया, प्रतीक चंदवानी, धार्मिक पोरवाल, समृद्धि सेनी, निरपेश शर्मा, रिषद पाटीदार, महिमा बाबानी, अदम्य पाटीदार, आध्या पारिख, नैतिक सोनी, सिद्धी बालवानी, साक्षी पाटीदार, भूमिका पाटीदार, सम्यक पारिख, रियांश पाटीदार, युवाम रैकवार, अनव्या छाबड़ा, सहर्ष पारिक, अनाया छाजेड़ भाग लेंगे। प्रतियोगिता में विजेताओं को 27 अप्रैल को रविन्द्र नाट्यगृह में अतिथियों के हाथों पुरस्कृत किया जाएगा। तथा राज्य स्तरीय इस प्रतियोगिता में विजेता बच्चे राष्ट्रीय यूसीमास प्रतियोगिता में भाग लेंगे। भाग लेने वाले बच्चे दो माह से नियमित रूप से यूसीमास की प्रेक्टिस कर रहे है।
    नरेन्द्र कुमार ने बताया कि विगत वर्ष आयोजित हुई इस प्रतियोगिता में मंदसौर के 23 बच्चों ने पुरस्कार प्राप्त किये थे। इस वर्ष भी बच्चों में इस प्रतियोगिता को लेकर काफी उत्साह है। इस प्रतियोगिता में पुरे मध्यप्रदेश के हजारों बच्चों भाग लेते है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img