महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ४ फरवरी ;अभी तक ; इनर व्हील क्लब मंदसौर के तत्वाधान में क्लब की पूर्व अध्यक्ष संस्थापक सदस्य श्रीमती शकुंतला पोरवाल द्वारा अपने पति स्व. श्री ओमप्रकाश पोरवाल की स्मृति में वात्सल्य धाम में वृद्धजनों को भोजन कराया। तथा बुजुर्ग जनों को प्रयागराज महाकुंभ त्रिवेणी संगम का गंगाजल वितरित किया। सभी बहुत खुश हुए। सभी ने उनके साथ समय व्यतीत कर उनका प्यार और आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस दौरान क्लब द्वारा बसंत पंचमी के उपलक्ष पर वात्सल्य धाम में श्रीमती पुष्पा जोशी द्वारा वृद्ध जनों को बैठने के लिए कपड़े के आसान एवं धर्म, ज्ञान व ध्यान संबंधित पुस्तक दी गई।
क्लब अध्यक्ष शर्मिला बसेर ने कहां बुजुर्गों का आशीर्वाद और अनुभव जीवन जीने की राह दिखाते है। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष शकुंतला पोरवाल, आशा काबरा, इंदु पंचोली, प्रीति छाबड़ा और रितु पोरवाल, शोभिता पोरवाल भी उपस्थित थे।