महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ८ जुलाई ;अभी तक ; इनरव्हील क्लब मंदसौर का गरिमामय शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। जिसमें नवीन अध्यक्ष हेमा हिंगड़ ने अपनी टीम के साथ सेवा कार्यों की शपथ ली। इनरव्हील क्लब के 42वें शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि विधायक श्री विपिन जैन, शपथ अधिकारी पीडीसी श्रीमती संगीता जोशी नीमच उपस्थित थे।
इस अवसर पर विधायक विपिन जैन ने सभी नवीन पदाधिकारियों बधाई देते हुए कहा कि इनरव्हील क्लब हर क्षेत्र में अपनी सहभागिता प्रदान करता है। कहीं भी मेरे लायक कोई कार्य हो तो आप मुझे कहे मैं उसको पूरा करने की कोशिश करूंगा।
शपथ अधिकारी पीडीसी संगीता जोशी ने इस अवसर सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारी को शुभकामना दी कि आप क्लब को निरंतर ऊंची गति प्रदान करें, सभी नवीन पदाधिकारियों को बधाई दी। पूर्व अध्यक्ष शर्मिला बसेर एवं संगीता जोशी ने कॉलर व पिन लगा कर नवीन अध्यक्ष हेमा हिंगड़ को पद ग्रहण करवाया।
पूर्व अध्यक्ष शर्मिला बसेर ने वर्ष पर किए कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। नवनिर्वाचित अध्यक्ष हेमा हिंगड़ ने कहा कि सेवा, स्वस्थ, महिला सशक्तिकरण, युवा विकास आदि कार्यों को महत्व दिया जाएगा।
नवीन कार्यकारिणी में सचिव रचना दोषी, उपाध्यक्ष अंजना पटेल, कोषाध्यक्ष सुनीता पहाड़िया, पेव मेजर उषा कुमावत, एडिटर किरण भामावत सहित कार्यकारिणी सदस्य शर्मिला बसेर, प्रीती छाबडा, इंदिरा तोमर,पार्वती बसेर, दीपा रांका ,शशि झलोया आदि ने शपथ ग्रहण की।
आयोजक निर्मला मेहता, लीला भंडारी, शकुंतला पोरवाल, आशा काबरा का क्लब द्वारा सम्मान किया गया।
इस अवसर पर दशपुर क्लब अध्यक्ष सचिव, लायंस क्लब अध्यक्ष सचिव, दशपुर युथ क्लब अध्यक्ष सचिव, सकल जैन समाज महिला प्रकोष्ठ एवं कई अन्य संस्थाओं ने अध्यक्ष हेमा हिंगड़ का स्वागत किया ।
इनर व्हील प्रार्थना सचिव रचना दोषी ने, स्वागत गीत बीनू कीमती ने व राष्ट्रगान मेजर उषा कुमावत ने प्रस्तुत किया। अतिथि परिचय सुनीता पहाड़िया एवं किरण भामावत ने दिया। संचालन चंदा कोठारी द्वारा किया गया व आभार अंजना पटेल द्वारा, राष्ट्रगान मेजर उषा कुमावत द्वारा प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर हेमंत हिंगड़, नरेंद्र मेहता, लीला सोनी, इंदु पंचोली, मधु उकावत, सोनाली जैन दलोदा, सुनीता खाबिया, आभा दुग्गड़, राखी हिंगड़, शशि मारू आदि उपस्थित थे।
इस अवसर पर विधायक विपिन जैन ने सभी नवीन पदाधिकारियों बधाई देते हुए कहा कि इनरव्हील क्लब हर क्षेत्र में अपनी सहभागिता प्रदान करता है। कहीं भी मेरे लायक कोई कार्य हो तो आप मुझे कहे मैं उसको पूरा करने की कोशिश करूंगा।
शपथ अधिकारी पीडीसी संगीता जोशी ने इस अवसर सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारी को शुभकामना दी कि आप क्लब को निरंतर ऊंची गति प्रदान करें, सभी नवीन पदाधिकारियों को बधाई दी। पूर्व अध्यक्ष शर्मिला बसेर एवं संगीता जोशी ने कॉलर व पिन लगा कर नवीन अध्यक्ष हेमा हिंगड़ को पद ग्रहण करवाया।
पूर्व अध्यक्ष शर्मिला बसेर ने वर्ष पर किए कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। नवनिर्वाचित अध्यक्ष हेमा हिंगड़ ने कहा कि सेवा, स्वस्थ, महिला सशक्तिकरण, युवा विकास आदि कार्यों को महत्व दिया जाएगा।
नवीन कार्यकारिणी में सचिव रचना दोषी, उपाध्यक्ष अंजना पटेल, कोषाध्यक्ष सुनीता पहाड़िया, पेव मेजर उषा कुमावत, एडिटर किरण भामावत सहित कार्यकारिणी सदस्य शर्मिला बसेर, प्रीती छाबडा, इंदिरा तोमर,पार्वती बसेर, दीपा रांका ,शशि झलोया आदि ने शपथ ग्रहण की।
आयोजक निर्मला मेहता, लीला भंडारी, शकुंतला पोरवाल, आशा काबरा का क्लब द्वारा सम्मान किया गया।
इस अवसर पर दशपुर क्लब अध्यक्ष सचिव, लायंस क्लब अध्यक्ष सचिव, दशपुर युथ क्लब अध्यक्ष सचिव, सकल जैन समाज महिला प्रकोष्ठ एवं कई अन्य संस्थाओं ने अध्यक्ष हेमा हिंगड़ का स्वागत किया ।
इनर व्हील प्रार्थना सचिव रचना दोषी ने, स्वागत गीत बीनू कीमती ने व राष्ट्रगान मेजर उषा कुमावत ने प्रस्तुत किया। अतिथि परिचय सुनीता पहाड़िया एवं किरण भामावत ने दिया। संचालन चंदा कोठारी द्वारा किया गया व आभार अंजना पटेल द्वारा, राष्ट्रगान मेजर उषा कुमावत द्वारा प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर हेमंत हिंगड़, नरेंद्र मेहता, लीला सोनी, इंदु पंचोली, मधु उकावत, सोनाली जैन दलोदा, सुनीता खाबिया, आभा दुग्गड़, राखी हिंगड़, शशि मारू आदि उपस्थित थे।


