एस पी वर्मा
सिंगरौली ३ मार्च ;अभी तक ; रेडक्रॉस सोसायटी राज्य शाखा भोपाल (म.प्र.) की वार्षिक साधारण सभा बैठक आज राजभवन भोपाल में संपन्न हुई जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश के महामहिम राज्यपाल मंगूभाई पटेल उपस्थित रहे तथा उनके द्वारा राजभवन के सांदीपनि सभागार में उपस्थित विभिन्न जिले से आए हुए प्रतिनिधियों को संबोधित किया ।

इस बैठक में प्रदेश के विभिन्न ज़िलों की रेडक्रॉस ईकाईयों को उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया । इसी क्रम में वर्ष 2023-24 में रेडक्रॉस सोसाइटी सिंगरौली द्वारा किए गए उत्कृष्ट सामुदायिक सेवा कार्यों में पूरे मध्य प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त करने पर रेडक्रॉस सोसायटी जिला सिंगरौली को महामहिम राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल द्वारा अवार्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया ।*
साथ ही उत्कृष्ट कार्य और समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रिय, कर्तव्यनिष्ठा, समाज के प्रति समर्पण और दायित्वों के निर्वहन एवं रेडक्रॉस सिंगरौली द्वारा विभिन्न संचालित गतिविधियों की प्रशंसा की गई ।
भोपाल स्थित राजभवन मध्य प्रदेश में आयोजन के दौरान महामहिम राज्यपाल मंगू भाई पटेल से राजभवन में पुरस्कृत होने पर रेडक्रॉस प्रबंध समिति सदस्य डॉ डी के मिश्रा, भूपेंद्र गर्ग, श्री विवेक कुमार त्रिपाठी एवं बबीता जैन ने जिले का प्रतिनिधत्व करते हुए अवार्ड को प्राप्त किया ।
इस दौरान रेडक्रॉस सोसायटी सिंगरौली के चेयरमैन एस डी सिंह द्वारा जानकारी दिया गया कि रेडक्रॉस द्वारा संचालित विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से समाज में मानवता की सेवा का कार्य किया जा रहा जिस हेतु पूरे टीम को हृदय से अभिनंदन किया गया तथा उन्होंने कहा यह जिले के लिए बहुत ही गौरव की बात है की राज्यपाल महोदय द्वारा अवार्ड प्राप्त कर जिले का नाम पूरे प्रदेश में रोशन किया गया । प्राप्त अवार्ड के बारे में चेयरमैन द्वारा इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष एवं माननीय कलेक्टर जिला सिंगरौली को अवगत कराया गया जिसे सुनकर माननीय कलेक्टर महोदय द्वारा काफी प्रसन्नता व्यक्त की गई और भविष्य में इस तरह का उत्कृष्ट कार्य रेड क्रॉस सिंगरौली को करते रहने हेतु प्रेरित किया गया । यह पुरस्कार रेडक्रॉस की गतिविधियों में सहयोगी प्रत्येक सिंगरौली जिले के नागरिक का सम्मान है ।
वार्षिक बैठक में प्रदेश के विभिन्न जिलों के रेडक्रॉस प्रतिनिधि उपस्थित रहे । मध्य प्रदेश राज्य शाखा भोपाल रेडक्रॉस के चेयरमैन डॉ गगन कोल्हे, राज्य शाखा भोपाल के जनरल सेक्रेटरी रामेंद्र सिंह, शशांक श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष सहित रेडक्रॉस जिला शाखा सिंगरौली के सचिव डॉ डी के मिश्रा,प्रबंध समिति सदस्य भूपेंद्र गर्ग, विवेक कुमार त्रिपाठी, बबीता जैन एवं वरिष्ठ अधिकारी के साथ अन्य जिले से आए हुए प्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे ।