दीपक शर्मा
पन्ना एक अप्रैल ;अभी तक ; म.प्र. शासन स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार शिक्षा सत्र 2025-26 का शुभारंभ 1 अप्रैल से हो गया है ; प्रवेशोत्सव कार्यक्रम पूरे प्रदेश में बड़े उत्साहपूर्वक मनाया जा रहा है ।
जिला स्तरीय प्रवेशोत्सव कार्यक्रम सीएम राइज विद्यालय पन्ना में आयोजित हुआ , इस कार्यक्रम में माननीय मुख्य मंत्री महोदय के भोपाल में आयोजित प्रवेशोत्सव कार्यक्रम के सीधे प्रसारण की समाप्ति उपरांत जिला स्तरीय कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती मीना पांडेय अध्यक्ष नगरपालिका परिषद पन्ना , कार्यक्रम के अध्यक्ष संतोष सिंह यादव उपाध्यक्ष जिला पंचायत पन्ना ,कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि श्रीमती आशा गुप्ता जी उपाध्यक्ष नगरपालिका परिषद पन्ना , सुरेश कुमार जी कलेक्टर पन्ना , उमराव सिंह मरावी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत पन्ना , रवि प्रकाश खरे जिला शिक्षा अधिकारी पन्ना , विपिन वर्मा जिला प्रभारी राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल ,अजय गुप्ता जिला परियोजना समन्वयक के द्वारा माननीय मुख्य मंत्री महोदय के भोपाल में आयोजित प्रवेशोत्सव कार्यक्रम के सीधे प्रसारण की समाप्ति उपरांत विद्यार्थियों को तिलक लगाकर एवं पाठ्य पुस्तकें भेंट करते हुए प्रवेशोत्सव मनाया गया , कार्यक्रम में प्रतिभावान विद्यार्थियों को आमंत्रित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया ।
विद्यार्थियों द्वारा प्रवेशोत्सव पर्व पर नृत्य नाटिका की प्रस्तुति दी गई कार्यक्रम के अंत में संस्था के प्राचार्य श्री जयकरण पटेल जी द्वारा आमंत्रित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति के लिए आभार व्यक्त किया गया , कार्यक्रम का संचालन शिक्षक हरिनारायण पांडेय जी द्वारा किया गया ।
मप्र शासन स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार यह प्रवेशोत्सव कार्यक्रम 01अप्रैल से 04 अप्रैल तक मनाया जाएगा –
*1 प्रथम दिवस:* विद्यार्थियों को तिलक लगाकर निशुल्क पुस्तक वितरण किया जाना है ।e
*2.द्वितीय दिवस :* *”भविष्य से भेंट कार्यक्रम* ” मनाया जाएगा
*3.तृतीय दिवस :* विद्यालय स्तरीय सांस्कृतिक एवं खेलकूद गतिविधियां होंगी एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा।
*4.चतुर्थ दिवस :*
*”हार के आगे जीत है”* कार्यक्रम एवं शाला विकास प्रबंधन समिति की बैठक का आयोजन किया जाना है ।
प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में श्रीमती भारती श्रीवास्तव अतिरिक्त परियोजना समन्वयक, श्रीमती कविता त्रिवेदी बी. आर. सी.पन्ना , विभूति मोहन पटेरिया सहायक समन्वयक ,
पुष्पराज सिंह परमार जिला व्यावसायिक समन्वयक, राजेश मिश्रा जिला क्रीड़ा अधिकारी ,गोबिंद तिवारी सहायक समन्वयक ,के.एस .
त्रिपाठी डाइट पन्ना सहित संस्था के शिक्षक शिक्षिकाएं एवं स्टाफ के सदस्य तथा अभिभावक गणों की गरिमामयी उपस्थिति रही , कार्यक्रम हर्ष सहित विधिवत रूप से संपन्न हुआ।