महावीर अग्रवाल
मंदसौर 12 अप्रैल ;अभी तक ; जिला परियोजना समन्वयक श्री जगत देव शुक्ला द्वारा बताया गया है कि, मंदसौर नगर के अभिभावक एवं छात्र-छात्राओं की मांग पर कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग के मार्गदर्शन में एक बार पुनः पुस्तक मेले का आयोजन किया जा रहा है। पुस्तक मेले का आयोजन संजय गांधी उद्यान में 13 अप्रैल से 14 अप्रैल तक किया जा रहा है। पुस्तक मेला दोपहर 3 बजे से रात 9 बजे तक आयोजित होगा।
अशासकीय / निजी विद्यालयों में अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों के लिए पाठ्य पुस्तकें, गणवेश, टाई, जूते, बेल्ट कॉपियां एवं अन्य शैक्षणिक सामग्री क्रय करने हेतु पुनः मेले आयोजन किया जा रहा है।
मेले में निजी प्रकाशकों की पुस्तकों पर प्रिंट रेट से 20% की छूट मिलेगी। विद्यालय की गणवेश, टाई, जूते, बेल्ट पर 10% की छूट मिलेगी। A/5 साइज कापियों पर प्रिंट रेट्स से 40% की छूट मिलेगी। मंदसौर नगर की जनता से अपील की जाती है कि मेला अवधि में छूट का लाभ उठाएं।