महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ४ मार्च ;अभी तक ; प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, मन्दसौर के प्रभारी प्राचार्य डॉ. जे.एस. दुबे ने जानकारी देते हुऐं बताया कि म.प्र. लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित महाविद्यालयीन सेवा में सहायक प्राध्यापक हेतु राज्य स्तरीय पात्रता परीक्षा (एम.पी. सेट) में गणित विषय के 5 विद्यार्थी कु. आयुषी जेठानिया, शाहिन पठान, कु. नंदिता धनोतिया, कुणाल लवाणी एवं मोनिका कुमावत का चयन हुआ है।
डॉ. दुबे ने आगे जानकारी देते हुऐं बताया कि कु. आयुषी जेठानिया, शाहिन पठान एवं कुणाल लवाणी का पूर्व में शासकीय सेवा में भी चयन हुआ है।
महाविद्यालय की स्थानीय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री नरेश जी चंदवानी, महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. जे.एस. दुबे, गणित विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. टी.के. झाला एवं महाविद्यालय परिवार के सदस्यों ने विद्यार्थियों को शुभकामनाऐं देते हुऐं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।