महावीर अग्रवाल
मंदसौर १९ फरवरी ;अभी तक ; 18 फरवरी 2025 को गाड़ी संख्या 22943 पुणे इंदौर एक्सप्रेस के एस-4 कोच में एक यात्री अपने परिवार के साथ यात्रा कर रहे थे जिनका पीएनआर 8327125367 एवं सीट नम्बर एस 4 में 7 एवं 8 था । उज्जैन स्टेशन पर उतरने के कुछ समय बाद यात्री को पता चला कि उनका एक बैग ट्रेन में ही छूट गया है।
खेमराज मीना जनसंपर्क अधिकारी-रतलाम मंडल ने बताया कि यात्री ने उज्जैन स्टेशन पर ऑन ड्यूटी टीई श्री नानक सिंह को बताया कि उनका एक बैग उनके सीट के पास ही छूट गया है। श्री सिंह ने तत्काल पुणे इंदौर ट्रेन में कार्यरत टीटीई का पता कर उनसे बात की तथा बैग का फोटो भी उनके पास भेजा । ट्रेन के ऑन ड्यूटी टीटीई द्वारा बैग को देवास स्टेशन पर स्टेशन प्रबंधक के पास सुपुर्द करवा दिया गया तथा संबंधित यात्री को अवंतिका एक्सकप्रेस से देवास भेजकर बैग उन्हें वापस दिलवाया गया।
यात्री ने बताया कि बैग में लगभग डेढ़ लाख का एक मोबाइल फोन, रु12000/- नगद एवं सोने के गहने थे। यात्री द्वारा अपनी छूटी हुई बैग अपने सभी सामान के साथ पुन: प्राप्त होने पर रेल प्रशासन के कार्यप्रणाली की प्रशंसा की तथा इस प्रक्रिया में सक्रिय भूमिका निभाने वाले उज्जैन स्टेशन पर ऑन ड्यूटी टीई श्री नानक सिंह की तत्परता पर आभार भी जताया।