मयंक शर्मा
खंडवा १८ मार्च ;अभी तक ; मंगलवार को ओंकारेश्वर में गौमुख घाट पर दादा गुरु शुरू की गई नर्मदाजी की परिक्रमा यात्रा का आज वापस लौटने पर समापन हुआ। उनकी इस तीसरी परिक्रमा के समापन पर सीएम मोहन यादव ओंकारेश्वर पहुंचे थे।े मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस मौके पर घेाषणा करते हुये कहा कि मध्यप्रदेश में जिस-जिस जगह भगवान श्री कृष्ण के पग रखाए हैं, उन देव स्थानों को तीर्थस्थल बनायेगे।उन्होने प्रदेश में स्थित भगवान श्रीराम के अलौकिक स्थल चित्रकूट धाम को भी संवारने के अपने संकल्प को दोहराया।
उन्होने दादा गुरु के सानिध्य में मां नर्मदाजी का पूजन अर्चन कर अभिषेक किया । उनके साथ दादा गुरु महाराज ने ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर और श्री ममलेश्वर को अमरकंठ का जल चढ़ाया। इस अवसर पर कन्या भोजन एवं महाप्रसादी भंडारा भी आयोजित हुआ।
दादा गुरु विगत चार वर्ष से निराहार रहकर केवल मां नर्मदाजी का जल ग्रहण करते हैं और आज उनकी तीसरी नर्मदा परिक्रमा का समापन मौका रहा। इसकी शुरुआत ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर से नवंबर 2024 को की गई थी। इस दौरान दादा गुरु ने मां नर्मदाजी को स्वच्छ एवं प्रदूषण मुक्त रखने के लिए प्रवचन भी दिए।सीएम ने मंच से अपने धर्मगुरु महाराज, दादा गुरु को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार प्रतिबद्ध है। और वे कामना करते हैं कि आने वाला 2028 का सिंहस्थ बहुत ही अच्छे प्रकार से हो। साथ ही सीएम यादव ने कहा कि हम सब जानते हैं कि भगवान कंस को मार कर भगवान कृष्ण मध्यप्रदेश में शिक्षा ग्रहण करने आए थे। इसलिए वे कामना करते हैं कि अबकी बार जब दादा गुरु की नर्मदा परिक्रमा चालू हो तो भगवान कृष्ण ने जहां-जहां और जिस-जिस जगह लीलाएं की हैं, उन्होंने चरण धरे हैं। ऐसे सभी देव स्थान को तीर्थ के रूप में वे बनवाने जा रहे हैं और ऐसे स्थान को जब तीर्थ बनाने का वे संकल्प लें तो उस समय उन्हें दादा गुरु का आशीर्वाद भी मिले।
इस दौरान सीएम के साथ प्रदेश के कैबिनेट मंत्री प्रह्लाद जोशी एवं स्थानीय नेता और अधिकारी मौजूद रहे।