More
    Homeप्रदेशकंवला में राजस्थान के दो युवक डूबे 

    कंवला में राजस्थान के दो युवक डूबे 

    महावीर अग्रवाल

    मंदसौर ६ जुलाई ;अभी तक ;   यहां से कोई 150 किमी दूर मंदसौर जिले की भानपुरा तहसील के मिनी गोवा कहे जाने वाले कंवला में राजस्थान के दो युवकों के डूबने की प्रारंभिक सूचना है।
    भानपुरा पुलिस थाने के टीआई श्री आर सी डांगी ने बताया कि सूचना मिलने पर वे मय बल के घटना स्थल पर पहुंच गए हैं। उन्होंने बताया कि सोनू पिता मोहनलाल यादव 22 निवासी कोटा एवं चेतन मावर 25 निवासी कोटा राजस्थान कंवला गांव आए थे और वे यहां गांधीसागर के जलग्रहण क्षेत्र के कंवला में नहाते हुए गहरे पानी में चले गए। उन्होंने बताया कि स्थानीय गोताखोरों की मदद ली जा रही हे तथा मंदसौर से एसडीआरएफ की टीम को भी दोनों को ढूंढने के लिए बुलाया गया है।
    यहां यह उल्लेखनीय हे कि मंदसौर जिले में गांधीसागर के जल ग्रहण क्षेत्र में स्थित गांव कंवला के यहां की सुंदरता इस प्रकार वर्तमान में हे कि यह पर्यटकों को आकर्षित करती है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img