महावीर अग्रवाल
अभी हाल ही में आपने महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए दंड प्रहार एवं तलवारबाज़ी प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया था । साथ ही आपके द्वारा बालिकाओं के लिए ब्यूटी पार्लर का प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया ।जिसमें उपस्थित बालिकाओं ने पूर्ण लगन एवं निष्ठा से इस कोर्स को पूरा किया ग्लैमर पार्लर की संचालिका श्रीमती नीलिमा जोशी ने पूरे प्रशिक्षण सत्र में सारी ब्यूटी टिप्स बालिकाओं को सिखायी एवं भविष्य में आवश्यकता पड़ने पर आगे भी प्रशिक्षण जारी रखने का आश्वासन दिया ।श्रीमती भाटी ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को सर्टिफ़िकेट वितरित किए एवं उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की ।प्रशिक्षणार्थियों में कनक सिसोदिया अदिति पोखरना ईशा राठौड़ दीपिका द्विवेदी,महक राठौड़ ,लकी लोहार ,पूजा सिसोदिया, नव्या मारु,विधि पंवार
मंदसौर २४ मई ;अभी तक ; राजपूत समाज द्वारा समय समय पर महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। करणी सेना की प्रदेश प्रभारी ओर जिला राजपूत समाज की जिलाध्यक्ष श्रीमती दुर्गेश कुंवर भाटी सदैव नारी शक्ति के लिए एक सशक्त स्तंभ बनकर खड़ी रहती हैं।

दीपिका शर्मा शानू पंवार, हेमा राठौड़ अंजली सेन, वन्दना सेन,इन्दु द्विवेदी, अंजली लोट एवं शिवानी आदि शामिल थीं। इस अवसर पर उमा राणावत,हेमलता कुँ चौहान, कविता शर्मा एवं अलका कुमावत भी उपस्थित थीं।