More
    Homeप्रदेशकलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग ने संजय गांधी उद्यान मंदसौर में पुस्तक मेले...

    कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग ने संजय गांधी उद्यान मंदसौर में पुस्तक मेले का शुभारंभ किया

    महावीर अग्रवाल
    मंदसौर 5 अप्रैल ;अभी तक ;   कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग ने संजय गांधी उद्यान मंदसौर में पुस्तक मेले का शुभारंभ किया। निजी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए जिला प्रशासन द्वारा विशेष पुस्तक मेले का आयोजन किया गया है। यह मेला 5 अप्रैल से 7 अप्रैल तक चलेगा। मेले का समय दोपहर 12:00 बजे से सांय 08:00 बजे तक रहेगा।
    पुस्तक मेले का उद्देश अभिभावकों/छात्रों को उचित मूल्य / रियायती दरों पर पुस्तके एवं अन्य शैक्षणिक सामग्री उपलब्ध कराना है, मेले में पहली कक्षा से कक्षा 12 वीं तक के छात्रों को अन्य प्रकाशकों की पुस्तको पर प्रिंट रेट से 20 प्रतिशत कम एवं एन.सी.आर.टी. पुस्तके नेट रेट पर उपलब्ध होगी, साथ ही ए-5 कॉपीयों पर प्रिंट रेट से 40 प्रतिशत कम मुल्य पर अभिभावकों एवं छात्रों को उपलब्ध होगी।
    पुस्तक मेले में निजी विद्यालयों की गणवेश, टाई, मौजो पर 10 प्रतिशत की छूट रहेगी। मंदसौर जिले में जिला प्रशासन द्वारा पहली बार आयोजित किए गए पुस्तक मेले से अभिभावक पर वित्तिय बोझ कम पड़ेगा। पुस्तक मेले में ओक्सफोर्ड, पियरसन, नवनित, नेक्स्ट एजुकेशन, मेक मिलन, ओरियंटल, ब्लेकसान, E-DAC, गुडलक प्रकाशक एवं अन्य प्रकाशको की पुस्तके केवल मेला अवधि में रियायती दरो पर उपलब्ध रहेगी। मंदसौर जिले के समस्त अभिभावक पुस्तक मेले से रियायती दरो पर पुस्तके एवं शैक्षणिक सामग्री खरीद कर लाभ उठावें।
    *इन पुस्तक विक्रेताओं द्वारा विशेष छूट प्रदान की गई है*
    (1) सकलेचा स्टेशनरी मार्ट नीमच।
    (2) माहेश्वरी स्टेशनरी मार्ट गांधी चौराह मन्दसौर।
    (3) अन्नपूर्णा स्टेशनरी मार्ट मंदसौर।
    (4) मनीष टेलीकाम मंदसौर।
    (5) जयभारत स्टेशनरी मन्दसौर।
    (6) मन्दसौर बुक डिपो मन्दसौर।
    (7) हरीओम साहित्य सदन ‘मन्दसौर।
    (8) स्कूल कॉलेज बुक डिपो मन्दसौर।
    (9) ‘पालीवाल स्टेशनरी मन्दसौर।
    (10) नाहटा स्टेशनरी मंदसौर।
    (11) टेकनीकल बुक डिपो मन्दसौर।
    (12) आशिष स्टेशनरी एवं कम्प्यूटर्स रामटेकरी मन्दसौर।
    (13) मुजावदिया स्टेशनरी मार्ट मन्दसौर।
    (14) बसेर स्टेशनरी मार्ट मंदसौर।
    (15) गुरुकृपा स्टेशनरी मन्दसौर।
    (16) सोमानी स्टेशनरी मन्दसौर।
    (17) सकलेचा स्टेशनरी मार्ट मंदसौर।
    (18) बालाजी स्टेशनरी मंदसौर।
    (19) श्री बालाजी बुक सेन्टर।
    (20) प्रभात स्टेशनरी मन्दसौर।
    (21) तपस्या एम्पोरियम मन्दसौर।
    (22) पामेचा एम्पोरियम मन्दसौर।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img