एस पी वर्मा
सिंगरौली ३० मार्च ;अभी तक ; माहे रमज़ान मुबारक की आज 29 तारीख के बाद आज शाम ईद का चांद नजर आया जिसके बाद ईद कल मनाई जाएगी .
उक्ताशय की जानकारी में शकील अहमद सिद्दीकी ने बताया कि मजहबे इस्लाम में उर्दू महीना 29 या 30 दिन का होता है , 29- 30के मुताबिक ही पूरे साल के महीने और तारीख तय होते हैं । कई देशों सऊदिया , क़तर , बहरीन सहित कई जगहों खाड़ी अरब देशों में कल शनिवार को ही चांद दिख गया और रविवार को ईद मनाई गई । लेकिन भारत का सूरज के हिसाब से तारीख 1 दिन आगे पीछे की चलती है जिससे हर साल एक दिन का फ़र्क हो जाता है । आज चांद दिखने का बाद कल सोमवार को ईदुल फितर का त्यौहार मनाया जाएगा । शहरे काज़ी हज़रत मौलाना मंजूर साहब ने एलान किया है कि कल सोमवार को सुबह 9 बजे ईदगाह अहले सुन्नत विन्ध्यनगर रोड में ईद की नमाज अदा की जाएगी । हेड जामा मस्जिद अहले सुन्नत बैढ़न ( मसलके आलाहज़रत ) के सदर मोहम्मद शहनवाज खान , कैशियर हदीश खान , उपाध्यक्ष अब्दुल शहीद सिद्दीकी ,सचिव मुजीब खान ने अपील किया है कि मुकरर्रा वक्त पर ईदगाह पहुंच जाएं जिससे किसी भाई की नमाज़ नहीं छूटे , गर्मी का मौसम है जिससे वक्त का ख़्याल रखें बहुत ही मेहरबानी होगी । ईद की नमाज़ से पहले पहले सदकये फितर की रक़म अपने और अपने नाबालिग बच्चों की जानिब से जरूर अदा कर देवे , अन्जुमन कमेटी आपकी ख़िदमत में हाज़िर है ।ईदुल फितर को लेकर पुलिस और जिला प्रशाशन एलर्टकलेक्टर चन्द्र शेखर शुक्ला , एस पी मनीष खत्री ने पूरे जिले में ईदुल फितर और नवरात्र पर्व को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े निर्देश दिए हैं।
इसी क्रम में आज एएसपी अभिषेक रंजन , csp पन्नू सिंह परस्ते , टीआई अशोकसिंह परिहार साथ में रिपोर्टर शकील अहमद सिद्दीकी के साथ ईदगाह और कब्रिस्तान कैम्प्स का मुआयना किया गया , एएसपी अभिषेक रंजन ने मेन रोड और टाकीज रोड , मस्जिद चौक सहित कई जगहों पर ट्रैफिक व्यवस्था , पुलिस व्यवस्था के निर्देश दिए साथ ही बड़े वाहनों की आवाजाही पर भीपुलिस पूरी निगरानी रखेगी । कब्रिस्तान कैम्प्स में अफसर हुसैन बब्बू भाई भी मौजूद रहे ।


