More
    Homeप्रदेशकाचीगुडा-हिसार- काचीगुडा स्‍पेशल ट्रेन का परिचालन स्‍पेशल किराया के साथ

    काचीगुडा-हिसार- काचीगुडा स्‍पेशल ट्रेन का परिचालन स्‍पेशल किराया के साथ

    महावीर अग्रवाल
    मंदसौर १२ मार्च ;अभी तक ;   खेमराज मीना जनसंपर्क अधिकारी-रतलाम मंडल ने बताया कि होली त्यौहार के दौरान अतिरिक्त भीड़ को समायोजित करने के लिए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर काचीगुडा-हिसार-काचीगुडा के मध्‍य दोनों दिशाओं में एक-एक फेरा स्‍पेशल ट्रेन का परिचालन स्पेशल किराया के साथ किया जाएगा।
     ट्रेन संख्या 07717/07718 काचीगुडा-हिसार स्पेशल [02 फेरे]
    ट्रेन संख्या 07717 काचीगुडा- हिसार स्‍पेशल एक्‍सप्रेस, 13 मार्च 2025 को काचीगुडा से गुरुवार को 17.30 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम (21.55/22.05 शुक्रवार), मंदसौर (22.46/22.48 शुक्रवार), नीमच (23.29/23.31 शुक्रवार), एवं चितौड़गढ़ (01.30/01.35 शनिवार), होते हुए शनिवार को 14.05 बजे हिसार पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी में ट्रेन संख्या 07718 हिसार – काचीगुडा स्‍पेशल एक्‍सप्रेस, 16 मार्च 2025 को हिसार से रविवार को 23.15 बजे चलकर रतलाम मंडल के चितौड़गढ़ (12.00/12.02 सोमवार), नीमच (14.00/14.02 सोमवार), मंदसौर (14.40/14.42 सोमवार) एवं रतलाम(15.23/15.25 सोमवार) होते हुए मंगलवार को 21.30 बजे काचीगुडा पहुँचेगी।
    इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में मलका‍जगिरि, मेडचल, कामारेड्डी, निजामाबाद, बसर, धर्माबाद, मुदखेड़, नांदेड़, पूर्णा, बासमात, हिंगोली, वाशिम, अकोला, शेगांव, मलकापुर, भुसावल, जलगांव, नंदुरबार,  उधना, वडोदरा, रतलाम, मंदसौर,  नीमच , चितौड़गढ़ , भीलवाड़ा, बिजयनगर, नसीराबाद, अजमेर मदार, किशनगढ़, फुलेरा, रींगस, सीकर, नवलगढ़, झुंझुनू, चिरावा, लोहारू और सादुलपुर स्टेशनों पर रुकेगी।
    इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, और स्लीपर क्लास डिब्बे हैं।
    उपर्युक्‍त ट्रेनें विशेष किराये पर स्‍पेशल ट्रेन के रूप में चलेंगी। ट्रेनों के ठहराव, समय और संरचना के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img