आनंद ताम्रकार
बालाघाट १९ फरवरी ;अभी तक ; मंगलवार को कान्हा टाइगर रिजर्व अंतर्गत वन भूमि कक्ष क्रमांक 40 (780) बीट चिमटा, वृत धंधार, वन परिक्षेत्र किसली अंतर्गत एक मादा बाघ का शव बरामद किया गया। प्रारम्भिक जांच के बाद ज्ञात हुआ कि 12 वर्षीय मृत बाघ की मृत्यु का कारण आपसी संघर्ष था।
उप संचालक कान्हा टाइगर रिजर्व से प्राप्त जानकारी अनुसार पोस्टमार्टम विशेषज्ञ वन्यजीव चिकित्सकों की टीम ने मादा बाघ के शरीर की जांच की और पाया कि सभी अंग सुरक्षित हैं। जिसके बाद निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार शवदाह/भस्मीकरण की कार्यवाही की गई, जिसमें सुश्री संध्या आईएफएस वन संरक्षक कार्य आयोजना बालाघाट, सुश्री अमीता केबी आईएफएस उपसंचालक कान्हा, और अन्य अधिकारियों की उपस्थिति रहीं।