देवेश शर्मा
मुरैना 6 अप्रैल ;अभी तक ; मुरैना जिले के कैलारस क्षेत्र सुल्तानगड़ी गांव में कल सुबह तीन साल की मासूम बच्ची पर पागल कुत्ते ने हमला कर दिया। मासूम के होंठ के ऊपर और माथे पर कुत्ते ने दांत गड़ाकर मांस खींच लिया। इसके बाद बच्ची का चेहरा अपने जबड़े में दबाकर खींचकर ले जा रहा था। पास ही बच्ची की ताई बैठी थी। ताई ने पागल कुत्ते पर डंडे से हमला कर मासूम को छुड़ाया।
घायल बच्ची की हालत नाजुक होने पर परिजन उसे मुरैना जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां से ग्वालियर के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल रेफर किया गया।
मुरैना जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ गजेन्द्र तोमर ने बताया कि बच्ची के होंठ और आंख के ऊपर गहरे घाव थे। उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए तत्काल सर्जरी नहीं की जा सकी। उसे ग्वालियर के सरकारी जे ए सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल रेफर किया गया है।डॉक्टरों के अनुसार, सोमवार सुबह सर्जरी की जाएगी।
खेल रही थी, इसी बीच कुत्ते ने हमला किया
मुरैना के कैलारस स्थित सुल्तान गढ़ी गांव निवासी राहुल प्रजापति ने बताया कि उसके दो बच्चे हैं। छोटी बेटी आस्था (3) रोज की तरह अपनी ताई शशि प्रजापति के साथ रविवार सुबह खेत पर गई थी। ताई कुछ काम में लग गई। इसी बीच एक पागल कुत्ते ने आस्था पर हमला कर दिया।कुत्ते ने बच्ची का चेहरा अपने जबड़े में दबाया और खींचकर ले जाने लगा। इसी बीच आस्था पर उसकी ताई की नजर पड़ी। राहुल ने बताया कि कुत्ते के जबड़े में फंसी मासूम चीख रही थी। ताई ने पास ही पड़ा डंडा उठाया और कुत्ते के पीछे दौड़ पड़ी। शोर सुनकर और लोग भी वहां जमा हो गए।भीड़ देखकर कुत्ता बच्ची को छोड़कर भाग गया।