महावीर अग्रवाल
मंदसौर ५ जून ;अभी तक ; यहां से कोई 80 किमी दूर जिले के सुवासरा रुनिजा रोड़ पर एक दिल दहला देने वाली घटना घटित हुई। घर के बाहर कुछ मासूम बालक खेल रहे थे कि अचानक कुत्तों का झुंड सड़क पार से आ गया।साथ खेल रहे बालक भाग गए।लेकिन एक 4 वर्षीय बालक को कुत्तों के झुंड ने घेर लिया और उसे कई जगह से काट लिया जिससे उसकी मृत्यु हो गई।
कलेक्टर अदिति गर्ग ने इस मामले में एक जांच दिल बनाया हे और कार्यवाही के निर्देश दिए हे। इस दल में सीतामऊ की एस डी एम शिवानी गर्ग है। उन्होंने बताया कि सुवासरा के रुनिजा मार्ग पर एक बच्चा आयुष पिता दशरथ 4 वर्ष नि ग्राम मसूदी जो कि सुवासरा के पास ही हे।घर के बाहर खेल रहा था कि दो तीन कुत्तों का झुंड आ गया और कुत्तों के काटने की वजह से बच्चे की मौत हो गई। कलेक्टर अदिति गर्ग ने घटना की जांच के आदेश दिए हे। बच्चे के परिवार को आर्थिक मदद के लिए प्रकरण बनाकर सीएम को भेजा जाएगा।
उन्होंने बताया कि यह कदम भी उठाए जाएंगे कि जिन चिन्हित स्थानों पर डॉग इकठ्ठा होते हे वहां पर वेक्सिनेशन किया जाए। डॉग की नसबंदी की जाए। रहवासी क्षेत्र से डॉग को पकड़ कर गैर रहवासी क्षेत्र में छोड़ा जाए।
यहां यह उल्लेखनीय हे कि कुत्तों के काटने की अनेक घटनाएं हो गई हे और आए दिन होती रहती हे। इनकी संख्या भी बढ़ती हे जा रही हे।अब इनसे बचाव के स्थाई कदम जरूरी हे।