महावीर अग्रवाल
मन्दसौर एक अप्रैल ;अभी तक ; जैन शिक्षा महाविद्यालय, मन्दसौर की बी.एससी.बी.एड. चार-वर्षीय पाठ्यक्रम की विद्यार्थी कु. राधिका पाटीदार पिता राजेन्द्र पाटीदार को विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के 29 वाँ दीक्षान्त समारोह में दिनांक 30 मार्च 2025 रविवार को महामहिम कुलाधिपति एवं राज्यपाल मध्यप्रदेश श्री मंगुभाई पटेल, माननीय मुख्यमंत्री म.प्र.शासन डॉ. मोहन यादव एवं माननीय मंत्री, उच्च शिक्षा, म.प्र. शासन श्री इंदरसिंह परमार द्वारा बी.एससी.बी.एड.2024 की प्रावीण्य सुची में प्रथम स्थान प्राप्त करने हेतु स्वर्ण पदक प्रदान कर सम्मानित किया, इस अवसर पर जैन शिक्षण प्रसार समिति के अध्यक्ष श्री गजेन्द्र जी हींगड़ एवं सचिव श्री गजराज जी जैन एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ब्रजेश शर्मा एवं बी.एससी.बी.एड. के विभाग अध्यक्षा डाँ राखी जैन एवं महाविद्यालय परिवार की ओर से छात्राध्यापिका को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ ।