More
    Homeप्रदेशकैंसर हॉस्पिटल का इस जगह बनना दुनिया के लिए एक बड़ा संदेश...

    कैंसर हॉस्पिटल का इस जगह बनना दुनिया के लिए एक बड़ा संदेश ; मनोज तिवारी

    रवीन्द्र व्यास
    छतरपुर २२ फरवरी ;अभी तक ;  यहाँ से 24 किमी दूर  गढ़ा  गांव का  बागेश्वर धाम सुर्खियों में है । 23 को प्रधानमंत्री जी को यहां कैंसर हॉस्पिटल की आधार शिला रखना है। उनकी तैयारियों को देखने और समझने के लिए नेताओं का दौरा लग रहा है।
                बागेश्वर धाम आज पहुंचे बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी ने इस मौके पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा  दुनिया के यशस्वी नेता हमारे देश के   प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी बागेश्वर  बालाजी में आ रहे हैं ,23 को ,हमारे मध्य  प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला जी और जगदीश देवड़ा जी  दोनो लोग यहां तैयारी में हैं। हमारे लिए तो यह धाम ही है बहुत दिनों से मैं इस दिन की कामना कर रहा था और प्रधानमंत्री जी का आगमन हम सबके लिए बहुत अच्छा है और इस क्षेत्र के लिए भी ।हम सब तैयारी में लगे लगे हैं।
    यह तो एक अद्भुत कार्य  यहां से शुरू हुआ है, इसके लिए हम  बागेश्वर पीठाधीश्वर  को धन्यवाद करते हैं। लेकिन कैंसर हॉस्पिटल का इस जगह बनना दुनिया के लिए एक बड़ा संदेश है की संत महात्मा भी इसका इनीशिएटिव ले सकते हैं। और जब इनिशिएटिव संत महात्मा लेते हैं बागेश्वर पीठाधीश्वर जैसे कर रहे हैं तो  प्रधानमंत्री का भी सहयोग होता है पूरा प्रदेश इसमें लगा हुआ है हमारे पास धन्यवाद देने के लिए शब्द कम है।
    महाकुंभ और बुंदेलखंड के इस कुंभ के संबंध में उन्होंने कहा कि मुझे तो लगता है जो महाकुंभ 140 वर्ष बाद आया उसकी प्रति छाया  हमें बागेश्वर धाम में दिख रही है महाराज जी ने जिस प्रकार से बालाजी की कृपा से सब कुछ किया है हम सब लोग उसमें गिलहरी जैसा प्रयास कर रहे हैं।
    धीरेंद्र शास्त्री और बागेश्वर धाम पर हो रहे इस कार्यक्रम पर लोगों द्वारा  कमियां निकालने के संबंध में जब उनसे टिप्पणी चाही  गई तो उन्होंने कहा ऐसे लोगों को  छोड़ दीजिए उनको बालाजी के ऊपर । देखिए आज यहां इतना बड़ा कार्य हो रहा है,दुनिया में इसकी चर्चा हो रही है कि एक महात्मा  ने कैंसर हॉस्पिटल की शुरुआत कर दी है । दुनिया की बड़ी-बड़ी शक्तियां इसमें अपनी पुष्पांजलि , अपना श्रमदान करेंगे इसके बावजूद भी कोई इसमें मीन मेक निकलता है तो हनुमान जी कल्याण करेंगे ।
    आज  मध्य प्रदेश के दो उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा जी, पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल , सांसद मनोज तिवारी ने बागेश्वर बालाजी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया । इसके बाद  लोग धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के साथ कार्यक्रम स्थल के मंच पर पहुंचे ।   कार्यक्रम को लेकर बैठक की  जहां  अधिकारियों ने मंच पर पहुंच कर के कार्यक्रम की जानकारी दी।
    गुरुवार  की शाम मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी  बागेश्वर धाम पहुंचे थे ।  उन्होंने  बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से मुलाकात की इस दौरान उन्होंने बागेश्वर धाम सरकार के द्वारा किए जा रहे हैं मानवता के कार्यों  की सराहना की और बागेश्वर महाराज से कहा कि धाम पर अब आनंद की वर्षा हो रही हैं और जो आप मानवता के कार्य कर रहे है चाहे वह कन्या विवाह के कार्य हो या फिर कैंसर हॉस्पिटल बना रहे है जिसका शिला पूजन में प्रधानमंत्री मोदी जी आ रहे हैं,।
     बागेश्वर महाराज ने मंत्री शिवराज सिंह चौहान जी का बागेश्वर बालाजी भगवान के स्मृति चित्र  भेट किया ।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img