दीपक शर्मा
पन्ना १६ फरवरी ;अभी तक ; जिले के शाहनगर थाना अन्तर्गत कचोरी ग्राम निवासी रोहित द्विवेदी पिता हरिशचन्द्र द्विवेदी उम्र 30 वर्ष अपने साथी अभीषेक तिवारी के साथ मोटर साईकिल से वैवाहिक कार्यक्रम में रीवा जिले के सगरा जा रहे थें, उसी दौरान रीवा जिले के जरवाही दुबेही मोड़ के पास बुलेरो वाहन द्वारा टक्कर मार दी गई, जिसमें रोहित द्विवेदी की घटना स्थल पर मौत हो गई तथा अभीषेक तिवारी गंभीर रूप से घायल है, जिसका कटनी में ईलाज चल रहा है।
ज्ञात हो कि रोहित द्विवेदी दीपक कोचिंग के नाम से कटनी मे कोंचिंग सेन्टर चलाता था, बड़ा ही होनहार लड़का था, राहित की मृत्यु का समाचार मिलने पर पूरे क्षेत्र मे शोक का माहोल कायम हो गया।