More
    Homeप्रदेशकोटवार अब नीली की जगह खाकी वर्दी पहनेंगे

    कोटवार अब नीली की जगह खाकी वर्दी पहनेंगे

    प्रदीप सेठिया

    बड़वाह ६ जुलाई ;अभी तक ;  प्रदेश में प्रशासन की मददगार पहली मैदानी ईकाई कोटवार अभी तक नीली ड्रेस पहनते आए हैं और न्यूनतम मानदेय एवं अभाव में गांव में पटवारी राजस्व विभाग वपुलिस की सहायता करते हैं परंतु अब उन्हें शासन  प्रशासन ने खाकी वर्दी उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है जिस पर वे कोटवार का बैच भी लगा सकेंगे।

    खाकी ड्रेस पहने खरगोन जिले के स्थानीय कोटवार गुलाबचंद खांडेकर एवं छगन ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बताया की खाकी ड्रेस पहनने से उनका आत्मविश्वास एवं आत्म सम्मान बड़ा है

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img