More
    Homeप्रदेशक्रेन के टायर में हवा भरने के एयर ब्लास्ट, 2 ने मौके...

    क्रेन के टायर में हवा भरने के एयर ब्लास्ट, 2 ने मौके पर ही दम तोडा

    मयंक शर्मा

    खंडवा। १३ मार्च ;अभी तक ;   इदौर इच्छापुरा अंतराज्जीय राजमार्ग पर मगलवार को यहां से  70 किम दूर ग्राम उमरदा में  नेशनल हाईवे निर्माण में लगी   क्रेन के टायर में हवा भरते समय टायर में के एयर ब्लास्ट हेाने से ,
    ें दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना ताप्ती नदी के पास निर्माणाधीन हाईवे पर हुई।

    ृृ बुरहानपुर  एसपी देवेन्द्र पाटीदार  ने बताया कि शिकारपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत हाईवे के निर्माण  कार्य में लगी एक बड़ी क्रेन के टायर में हवा भरने के दौरान यह हादसा हुआ। जब गर्मी के चलते तापमान बढ़ गया और इस दौरान टायर में हवा अधिक भरने से टायर फूट गया।  हवा भरने वाले व्यक्ति के साथ ही वहां खड़े एक युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद दोनो मजदूरों का शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया। शिकारपुर थाना पुलिस की टीम ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।शासकीय अस्पताल के चिकित्सक डॉ दीपक जायसवाल ने बताया कि मृतकों के रिश्तेदार यूपी के रहने वाले हैं, जिन्हें आने में समय लगेगा। इसलिए परिजन के आने के बाद ही पीएम हो सकेगा।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img