महावीर अग्रवाल
मंदसौर १८ मार्च ; अभी तक ; विधायक विपिन जैन द्वारा मंदसौर विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री निवास पर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से मुलाकात की और गुलदस्ता भेंट किया |
मुलाकात के दौरान क्षेत्रीय विधायक विपिन जैन ने मंदसौर विधानसभा क्षेत्र कि ग्रामीण सड़कों के निर्माण हेतु , पशुपतिनाथ लोक परिसर के दूसरे चरण की राशि स्वीकृत किए जाने, शिवाना नदी के सौंदर्यीकरण के लिए राशि स्वीकृत किए जाने हेतु मांग पत्र सोपे | वही मंदसौर शहर की प्रमुख समस्या कालाखेत शॉपिंग कांप्लेक्स और आसपास के क्षेत्र पर साठीया समुदाय के अवैध रूप से किए गए कब्जे को अतिक्रमण से मुक्त करने और उन्हें अन्य स्थानों पर पुनर्स्थापित करने के संबंध में चर्चा की।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा विधायक श्री जैन को आश्वस्त किया कि शीघ्र ही उनकी सारी समस्याओं का चरणबद्ध तरीके से निराकरण किया जाएगा | वहीं पशुपतिनाथ की नगरी मंदसौर में शराब बंदी करने पर भी उनके ऐतिहासिक फैसले हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया |