मयंक शर्मा
खंडवा २० मार्च ;अभी तक ; खंडवा के रामनगर की रहने वाली विवाहित युवती भावना चैहान का शव गोवा के कलंगुट के होटल राजहंस में 4 दिन पहले रविवार को मिला है।गोवा पुलिस नेे भावना के माता-पिता को फोन करके बेटी की मौत की जानकारी दी। परिजनों ने स्थाानीय कोतवाली पुलिस से संपर्क किया तो पता चला कि उनकी बेटी की गोवा के राजहंस होटल में हत्या की गई है। इस पर तत्काल परिजन गोवा के लिए रवाना हो गए।
खंडवा सीएसपी ए बंागरे ने बताया कि युवती की हत्या के मामले में गोवा पुलिस ने वहां से सीसीटीवी फुटेज भी बरामद जाना कहा है। फुटेज में एक नकाबपोश महिला और एक व्यक्ति भावना के कमरे के गेट पर पहुंची और दस्तक दी। भावना ने जैसे ही गेट खोला तभी महिला और उसके साथी कमरे में घुस गए। फिर वे पर्स लूटकर भागने का प्रयास करने लगे। भावना ने उन्हें भागने से रोका और काफी देर तक संघर्ष किया। इस बीच आरोपियों ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। ये पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हुई है जो गोवा पुलिस के पास है।
रवाना होने के पहले मृतक भावना के पिता विजय ने बताया कि गोवा पुलिस की यह कहानी पर विश्वास न होकर आशका है कि आखिर उसके पर्स में ऐसा क्या था जो उसकी हत्या कर दी। पर्स लूटने के लिए कोई होटल के रूम के अंदर तक आखिर क्यों आया? दूसरा बिंदु यह है कि जो नकाबपोश लोग आए थे, उन्हें कैसे मालूम था की भावना होटल के किस कमरे में है। अब सवाल यह उठता है कि भावना के पर्स में ऐसा क्या था जो उसको लूटने के लिए भावना का मर्डर कर दिया गया?
उन्होने बताया कि भावना की शादी 2015 में रतलाम निवासी रविंद्र सिंह तोमर से हुई थी। वह रेलवे में हैं। शादी के छह महीने बाद से ही दामाद ने बेटी को परेशान करना शुरू कर दिया। परेशानी से तंग आकर वह अपने पति को छोड़कर वर्ष 2017 में अपने मायके खंडवा आ गई और तब से लगातार मां-बाप के पास ही रह रही है। भावना, मेडिकल कंपनी इंटास फार्मास्युटिकल्स में पिछले 5 साल से काम कर रही थी। जबलपुर, इंदौर, ग्वालियर और भोपाल के अस्पतालों को मेडिकल उपकरण की सप्लाई उसके ऑर्डर के आधार पर दिया करती थी। हेड ऑफिस मुंबई होने के कारण भावना का अक्सर मुंबई आना-जाना लगा रहता था। 7 मार्च को भी वह घर से मुंबई के लिए निकली थी। अचानक 14 मार्च को भावना ने बताया कि कंपनी टूर पर वह गोवा जा रही है। दो दिन बाद खंडवा आ जाएगी। लेकिन लौटी नहीं बल्कि 16 मार्च को शव मिलने की ,खबर ही आइ।इसके पहले भावना लगातार परिजनों के संपर्क में रही। 15 मार्च से भावना का फोन कवरेज एरिया से बाहर हो गया। परिजनों ने बेटी की गुमशुदा होने की शिकायत खंडवा के कोतवाली थाने में पहुंचकर दी।