महावीर अग्रवाल
मंदसौर २७ मई ;अभी तक ; खानपुरा स्थित श्री शनिदेव मंदिर परिसर में शनिदेव जयंती के पावन अवसर पर समाजसेवी श्री कोमल बाफना एवं चयन बाफना परिवार के महाप्रसादी का आयोजन किया गया। निरतर 15 वर्षों से कोमल बाफना एवं उनके पुत्र चयन बाफना के द्वारा प्रतिवर्ष शनिदेव जयंती के पावन अवसर पर महाप्रसादी का आयोजन किया जाता रहा हैं इस वर्ष भी इस परम्परा को कायम रखते हुए श्री शनिदेव जयंती पर महाप्रसादी का आयोजन हुआ। प्रातः 10 बजे से रात्रि 11 बजे तक महाप्रसादी के इस आयोजन में धर्मालुजनों ने पहुंचकर प्रसादी ग्रहण की। इसके पूर्व सभी ने भगवान शनिदेव की प्रतिमा के दर्शन किये तथा उनकी प्रतिमा का तेलाभिषेक भी किया। महाप्रसादी के इस आयोजन में लगभग 20 हजार से अधिक धर्मालुजनों ने पहुंचकर महाप्रसादी ग्रहण करने का धर्मलाभ लिया। नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर सहित कई जनप्रतिनिधियों ने भी पहुंचकर धर्मालुजनो को अपने हाथों से प्रसादी ग्रहण कराई। महाप्रसादी के इस आयोजन की व्यवस्था हरीश विजयवर्गीय, गोविन्द विजयवर्गीय, गोपाल धामनोदिया, उमेश पारिख, राकेश भावसार, अरविन्द कागला, दीपक विजयवर्गीय, चंचल आचार्य, उज्जवल मेहता आदि का भी सहयोग रहा। बाफना परिवार के द्वारा भगवान श्री शनिदेव मंदिर पर प्रातःकाल भगवान शनिदेव की प्रतिमा की विशेष पूजा अर्चना एवं तेलाभिषेक भी किया गया। शनिदेव जयंती के अवसर पर भगवान शनिदेव मंदिर को आकर्षक विद्युत साज सज्जा से सजाया भी गया तथा फूलों से भी मंदिर के गर्भगृह का श्रृंगार किया गया।