महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ५ अप्रैल ;अभी तक ; बड़े साथ ओसवाल महिला मण्डल मंदसौर द्वारा नवकार भवन में जीव दया प्रकल्प के तहत गर्मियों में मुक पक्षियों हेतु जलपात्र वितरित किये गये।
महिला मण्डल उपाध्यक्ष पायल जैन ने बताया की गर्मी बढ़ने लगी है ऐसे में मनुष्यों हेतु जल मंदिर व प्याऊ खोली जा रही है ऐसे में मुक जीवों के प्रति भी हमारा कर्तव्य है जिस हेतु बड़े साथ ओसवाल महिला इकाई तत्वाधान मे नवरात्रि के शुभ दिनो में और शाश्वत ओलोजी के प्रथम दिवस पर पक्षियों को गर्मियों से राहत हेतु पक्षी जल पात्र वितरण किया गया है। लाभार्थी महिला मण्डल पूर्व उपाध्यक्ष निर्मला मेहता, मनीषा मेहता, डॉ. मीनल मेहता, मेहता परिवार द्वारा वर्षीतप तपस्वीयो को नवकार भवन में चल रहे पारना स्थल पर पक्षी जलपात्र का वितरण किया गया।
इस अवसर पर समाज सेवी नरेंद्र मेहता, शशि मारु,मंत्री नेहा भंडारी, शांता मेहता, डॉ.मीनल मेहता मीना पारख, व्यवस्थापकगण और तपस्वी उपस्थित रहे।