More
    Homeप्रदेशगायत्री परिवार की कन्या कौशल शिविर की बहनों ने शिवना बड़े पुल...

    गायत्री परिवार की कन्या कौशल शिविर की बहनों ने शिवना बड़े पुल के नीचे घाट की सफाई की

    महावीर अग्रवाल 

    मन्दसौर १० जून ;अभी तक ;   गायत्री परिवार की कन्या कौशल शिविर गायत्री शक्तिपीठ पर आयोजित हुआ। जिसमें सौ कन्याओं ने भाग लिया। शिविर के अंतिम दिवस बहनों ने शिवना घाट पर पहुंचकर घाट व नाली की सफाई की। पशुपतिनाथ मंदिर जहां धर्मशाला और होटल का गंदा पानी मिल रहा है वहां की नालों को साफ किया। घाट पर नहाने के बाद जो पुराने कपड़े छोड़ देते है उन्हें एक जगह इकट्ठा किया गया।
    गायत्री परिवार ने कहा कि शिवना के घाट पर गंदगी के वजह से पशुपतिनाथ आने वाले दर्शनार्थी स्नान नहीं कर पाते है। इस पर शासन-प्रशासन को ध्यान देकर बड़े होर्डिंग्स लगाने चाहिए तथा गार्ड की व्यवस्था करना चाहिए। गंदगी फैलाने वालों पर चालानी कार्यवाही करना चाहिए। साथ ही घाट पर स्नान करने वालों को सख्त निर्देश देना चाहिये कि वे साबुन का उपयोग न करे। एक डस्टबिन भी रखा जाए जिससे शिवना में गंदी चीजे डालने के बजाय डस्टबिन में डाले। मंदिर का थोडा बजट घाटों की साफ सफाई पर भी खर्च होना चाहिए।
    कन्या कौशल शिविर की प्रभारी निशा धनोतिया, रामनिवास खेजड़िया और मनासा के शक्तिपीठ के कायकर्ताओं ने अपने विचार रखे। गायत्री परिवार ने मॉ शिवना, घाट, पार्क, व बावड़ी की सफाई व पेड़ लगाने का अभियान मिशन 2026 तक का अभियान चल रहा है। हर व्यक्ति को इससे जुड़ना चाहिये। मानव के लिये जल बचाओं, पेड़ लगाओ अभियान से जुड़े जिससे जनजागृति आ सके।
    इस अभियान में पवन गुप्ता, परशुराम शर्मा, योगेशसिंह सोम, रामनिवास, निशा धनोतिया, मीडिया प्रभारी विवेक अड़ावदिया, ममता अड़ावदिया, ईश्वरलाल, जसवंत, नेनाकुंवर, तनुजा, ममता पाटीदार, प्रिया पाटीदार, ममता डांगी सहित सभी कन्या कौशल शिविर की बहनो ंने अभियान में भाग लिया।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img