महावीर अग्रवाल
मन्दसौर एक अप्रैल ;अभी तक ; गायत्री परिवार के श्रमदानियों ने नालछा माता मंदिर के बगीचे पार्क में साफ सफाई व पानी पिलाया गया। पेड़ों की कटिंग का कार्य श्रमदानियों ने किया। अभियान मंे जो श्रमदानी है उन्होंने नवरात्रि के चलते यहां सफाई अभियान चलाया। शासन प्रशासन को चाहिए कि नवरात्रि में नालछा माता मंदिर में भक्तों की संख्या काफी बढ़ जाती है ऐसे में मंदिर के बाहर जो गंदगी पसरी हुई है उसे साफ करना चाहिए। पार्क में कैमरे लगा दिये जाये तथा गंदगी करने वालों पर कार्यवाही करनी चाहिए। मंदिर में गंदगी तो नजर आनी नहीं चाहिए। डस्टबिन टूट गया उसकी जगह दूसरा लगाना चाहिए या सही करना चाहिए।
समय का परिवर्तन है ऐसे समय में सभी संगठन मिलकर साफ सफाई का कार्य दो घण्टे अभियान चलाये अपने परिवार के सदस्य भी दो घण्टे अपना अमूल्य समय निकालकर अभियान को गति दे रहे है जिससे शिव को नगरी मंदसौर का नाम स्वच्छता मामले में नम्बर 1 पर आ सके।
श्रमदान प्रभारी हर्ष शर्मा ने कहा कि मंदिर के अंदर व बाहर सफाई रखने हेतु प्लेट लगाना चाहिए व गार्डन में माली भी सफाई कार्य रोज चलाये साथ मंदिर के नीचे गंदगी है व गंदा पानी बह रहा है जिससे मच्छर पैदा हो रहे है तथा दर्शनार्थियों को परेशानी हो रही है। इस पर विशेष ध्यान देने की जरूरत हैं यहां का परिसर साफ होगा तो आने वाले भक्तों सफाई देखकर मन प्रसन्न होगा।
मांगीलाल लक्षकार ने भी अपना अमूल्य समय दिया और गर्मी में भी दो घण्टे श्रमदान किया। आपने कहा कि श्रमदान करने से शरीर में एनर्जी आ जाती है। मॉ के दरबार में हम सभी ने मिलकर यह कार्य किया। पार्क की सुंदरता बढ़ गई है। महिने में एक बार ऐसे स्थान पर श्रमदान अवश्य करना चाहिए।
रमेश सोनी ने कहा कि गायत्री परिवार ने दो जगह श्रमदान किया है। शिवना घाट व नाहर सैयद तालाब पर जल बचाओं, पर्यावरण बचाओं स्वच्छता अभियान चलाया है। मिशन 2026 के तहत नगर में अभियान चलाया जा रहा है।
श्रमदान में योगेशसिंह सोम, हर्ष शर्मा, कैलाश पटेल, मीडिया प्रभारी जितेन्द्र, गायत्री परिवार के मांगीलाल लक्षकार, रमेश सोनी आदि उपस्थित थे।