महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १७ मार्च ;अभी तक ; रविवार की रात्रि को नईआबादी स्थित संजय गांधी उद्यान में ऐतिहासिक भक्ति महोत्सव का आयोजन किया गया। परम पूज्य जैन आचार्य तप सम्राट, मालव भूषण श्री नवरत्नसागरसूरिश्वरजी म.सा. के 82वें जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में भारत के 82 संगीत कलाकारों ने एक ही मंच पर एक ही स्थान पर अपने गीत संगीत से भक्ति रस का ऐसा समां बांधा कि कार्यक्रम स्थल पर आचार्य श्री नवरत्नसागरजी म.सा. के जयकारे गुंज उठे। आचार्य श्री नवरत्नसागरजी म.सा. के कृपा पात्र शिष्य आचार्य श्री विश्वरत्नसागरजी म.सा., गणिवर्य श्री कीर्तिरत्नगसारजी म.सा, मुनिश्री तीर्थरत्नसागरजी म.सा. सहित कई साधु साध्वियों की पावन निश्रा में गुरूदेव के 82वें जन्मदिन महामहोत्सव के शुभ अवसर पर रविवार की रात्रि को यह ऐतिहासिक भक्ति महोत्सव आयोजित हुआ। इस भक्ति महोत्सव को देखने के लिये हजारों श्रावक श्राविकाओं की भीड़ संजय गांधी उद्यान पहुंची और उन्होनं भक्ति महोत्सव का आनन्द लिया। महेन्द्र कुमार भाण्डावत, महेश जैन, दिपेश जैन (तहलका) परिवार की ओर से इस ऐतिहासिक भक्ति महोत्सव को आयोजित करने का धर्मलाभ आचार्य श्री विश्वरत्नसागरजी म.सा. की प्रेरणा से लिया गया।
आराधना भवन जैन श्रीसंघ नवरत्न परिवार, श्री जैन श्वेताम्बर मालवा महासंघ के तत्वावधान में दिनांक 9 मार्च से 17 मार्च तक मंदसौर नगर में आयोजित आचार्य श्री नवरत्नसागरजी म.सा. के 82वें जन्मोत्सव पर आयोजित कार्यक्रमों के अंतर्गत इस भक्ति महोत्सव का आयोजन किया गया। संगीतकार श्री दीपक करणपुरिया (प्रतापगढ़), लाला मस्ताना (झालावाड़), डॉ. सीमा रफ्तरी, आशीष मराठा (मंदसौर), देवेश जैन (मोहनखेड़ा) सहित कई संगीत कलाकारों ने एक के बाद एक भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी। दीपक करणपुरिया जो कि देश विदेश में अपनी भक्ति संगीत की प्रस्तुति से पूरे मालवा मेवाड़ क्षेत्र में विशिष्ठ पहचान अर्जित कर चुके है उन्होनंे गुरू नवरत्नसागरजी के जन्मोत्सव पर ‘‘आओ गुरूवर, पधारो गुरूवर, गीत की प्रस्तुति से समा बांध दिया। उन्होंने ‘‘भक्ति की रात आज थने आनो है’’ गीत की भी प्रस्तुति दी। लाला मस्ताना ने ‘‘नवरत्न गुरूवार का जनमदिन आया है, आज खुशी से मन ललचाया है।’’ गीत पर खुब प्रशंसा बटोरी।
इस भक्ति महोत्सव का शुभारंभ सांसद श्री सुधीर गुप्ता, पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा, नपाध्यक्ष रमादेवी बंशीलाल गुर्जर ने नवरत्नसागरजी की चलित प्रतिमा के सामने दीप प्रज्जवलित करके किया। इस अवसर पर लाभार्थी परिवार के द्वारा स्वागत भी किया गया।
आराधना भवन जैन श्रीसंघ नवरत्न परिवार, श्री जैन श्वेताम्बर मालवा महासंघ के तत्वावधान में दिनांक 9 मार्च से 17 मार्च तक मंदसौर नगर में आयोजित आचार्य श्री नवरत्नसागरजी म.सा. के 82वें जन्मोत्सव पर आयोजित कार्यक्रमों के अंतर्गत इस भक्ति महोत्सव का आयोजन किया गया। संगीतकार श्री दीपक करणपुरिया (प्रतापगढ़), लाला मस्ताना (झालावाड़), डॉ. सीमा रफ्तरी, आशीष मराठा (मंदसौर), देवेश जैन (मोहनखेड़ा) सहित कई संगीत कलाकारों ने एक के बाद एक भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी। दीपक करणपुरिया जो कि देश विदेश में अपनी भक्ति संगीत की प्रस्तुति से पूरे मालवा मेवाड़ क्षेत्र में विशिष्ठ पहचान अर्जित कर चुके है उन्होनंे गुरू नवरत्नसागरजी के जन्मोत्सव पर ‘‘आओ गुरूवर, पधारो गुरूवर, गीत की प्रस्तुति से समा बांध दिया। उन्होंने ‘‘भक्ति की रात आज थने आनो है’’ गीत की भी प्रस्तुति दी। लाला मस्ताना ने ‘‘नवरत्न गुरूवार का जनमदिन आया है, आज खुशी से मन ललचाया है।’’ गीत पर खुब प्रशंसा बटोरी।
इस भक्ति महोत्सव का शुभारंभ सांसद श्री सुधीर गुप्ता, पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा, नपाध्यक्ष रमादेवी बंशीलाल गुर्जर ने नवरत्नसागरजी की चलित प्रतिमा के सामने दीप प्रज्जवलित करके किया। इस अवसर पर लाभार्थी परिवार के द्वारा स्वागत भी किया गया।