महावीर अग्रवाल
गुर्जरबर्डिया २ जून ;अभी तक ; जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री बसंत शर्मा ने ग्राम गुर्जरबर्डिया में निर्माणाधीन उप स्वास्थ्य केन्द्र के निर्माण का निरीक्षण किया मण्डल अध्यक्ष श्री भेरूलाल सेन, मण्डल महामंत्री श्री जयंतिलाल गुप्ता, पूर्व मण्डल अध्यक्ष श्री जीवन शर्मा, सरपंच प्रतिनिधि श्री शांतिलाल बादल, उपसरपंच श्री प्रभुलाल पाटीदार एवं ग्राम में वरिष्ठजनों के साथ मिलकर भवन निर्माण का अवलोकन किया मौके पर धुलभरी एम.सेण्ड रेत को तुरंत हटाने एवं गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश दियें।