आनंद ताम्रकार
बालाघाट १८ मार्च ; ; शिक्षा व कला का विकास प्रत्येक स्थान पर व्याप्त है, यह जिले की आदिवासी विद्यालय की छात्रा ने साबित कर दिया। बालाघाट जिले के जनजातीय कार्य विभाग अंतर्गत एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय बैहर की कक्षा 8वी की छात्रा सुश्री सुष्मिता मरकाम ने एक असाधारण उपलब्धि प्राप्त की है। जिसमे सुष्मिता को राष्ट्रपति भवन के अमृत उद्यान का दौरा करने के लिए आमंत्रित किया गया था। इस दौरान उसे अपनी कला को प्रदर्शित करने का अवसर मिला।
सुष्मिता ने गोंड शैली पर आधारित एक पेंटिंग निर्मित की, जिसका प्रस्तुतिकरण उसने राष्ट्रपति भवन के अमृत उद्यान में किया। एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय प्राचार्य श्री मौर्या ने बताया कि सुष्मिता द्वारा निर्मित गोंड शैली की चित्रकारी को उपस्थित अधिकारियों द्वारा बहुत सराहा गया। जो कि विद्यालय के लिए गर्व का क्षण था। प्रतिष्ठित व्यक्तियों से मिली सराहना अत्यधिक थी, और उसकी प्रतिभा और योगदान को मान्यता देते हुए सुष्मिता को 11,500 रुपये का नकद पुरस्कार प्राप्त हुआ। प्राचार्य मौर्या ने बताया कि यह नगद पुरुस्कार राष्ट्रीय आदिवासी छात्र शिक्षा समिति (जनजातीय कार्य मंत्रालय के अंतर्गत एक स्वायत्त संस्थान), भारत सरकार द्वारा छात्रा के बैंक खाते में सीधे भेजा गया है