More
    Homeप्रदेशग्राम कमेटिया गठित कर राजपूत समाज को एक जाजम पर बैठाने का...

    ग्राम कमेटिया गठित कर राजपूत समाज को एक जाजम पर बैठाने का प्रयास

    महावीर अग्रवाल
     
    मंदसौर ९ अप्रैल ;अभी  तक ;  जिला राजपूत समाज संगठन मंदसौर द्वारा जिले के समाजजनों को एक जाजम पर बैठाने परिवार जोड़ो युवा जोड़ो अभियान हेतु ग्राम कमेटिया गठित कर समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने और समाज को संगठित करने हेतु कार्ययोजना बनाई गई है। जिला राजपूत समाज संगठन के अध्यक्ष श्री रूघनाथ सिंह राठौर कि अध्यक्षता में रानी पद्मावती राजपूत बोर्डिंग में एक बैठक सम्पन्न हुई जिसमें सर्वानुमति से चर्चा कर कई निर्णय लिए गए।
                                         माह अप्रैल में प्रत्येक तहसील इकाई द्वारा 4 बड़े गांव या कस्बा ग्राम स्तर पर आपस मे सहयोग राशि इकट्ठा कर सपरिवार सहभोज का आयोजन किया जाकर उसमे संगठन कि बैठक आयोजित कर आपसी सहमति से ग्राम कमेटिया गठित कि जाएगी जिसमें सर्वानुमति से छोटे गांव या कम परिवार वाले गांव में 3 सदस्य उससे अधिक 100 परिवार वाले गांव में 5 तथा उससे अधिक परिवार की संख्या वाले गांव में 11 सदस्यों कि कमेटी बना कर समाज सुधार हेतु आवश्यक प्रस्तावों को लागू करने हेतु प्रयास किए जाएंगे। जिसमें प्रमुख रूप से सभी समाजजन को एक जाजम पर बैठाकर संवाद कायम करना और समन्वय से दहेज मुक्त समाज बनाने, कपड़ा प्रथा बंद कर लिफाफा को चालू करने, वैवाहिक कार्यक्रम दिन में संपन्न करने, प्री वेडिंग फोटो शूटिंग को पूर्ण रूप से बंद करने, सगाई/ रिंग सेरेमनी ओर बारात को सीमित संख्या में सिर्फ परिवारजन/रिश्तेदार ही भाग ले, शादी समारोह के निमंत्रण पत्र व्हाट्सएप पर स्वीकार करने, शादी में गोल टेबल बंद करने, बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने, बारात में सीमित संख्या में बाराती ले जाने तथा बारात में सिर्फ रिश्तेदार और समाजजनों को ही ले जाने हेतु समाज को जागृत किया जाएगा।सीतामऊ तहसील इकाई द्वारा सीतामऊ , दीपाखेड़ा, विसनिया, नागखजूरी, महुआ, दलौदा तहसील इकाई द्वारा दलौदा, बेहपुर, कटलार, एलची, मल्हारगढ़ तहसील इकाई द्वारा पिपल्यामंडी, नारायणगढ़, अडमलिया, थड़ोद मंदसौर ग्रामीण इकाई द्वारा धरियाखेडी, कोचवी, करौली, पित्याखेड़ी गांव में ग्राम कमेटी गठित करने हेतु बैठक आयोजित कि जाएगी।
                                         बैठक में ग्राम कमेटी अभियान के जिला प्रभारी श्री प्रीतिपाल सिंह राणा संयोजक श्री के के सिंह भाटी, जिला संरक्षक श्री भोपाल सिंह सिसोदिया, जिला उपाध्यक्ष श्री रिपुदमन सिंह चंद्रावत, श्री दशरथ सिंह चंद्रावत, जिला सचिव श्री भूपेंद्र सिंह राठौर, कोषाध्यक्ष श्री राजेंद्र सिंह राणा, ट्रस्ट कोषाध्यक्ष श्री धर्मपाल सिंह देवड़ा, श्री तेजपाल सिंह धाकड़ी, श्री महेंद्र सिंह राठौर पतलासी, श्री अजय सिंह चौहान, श्री भगवान सिंह शक्तावत, श्री रघुराज सिंह सिसोदिया, श्री महेंद्र सिंह भाटी दलौदा, डॉ भानुप्रताप सिंह सिसोदिया निंबोद, श्री योगेंद्र सिंह चुंडावत राजा बना, श्री दौलत सिंह चौहान, श्री संग्राम सिंह कुशवाह, श्री नेपाल सिंह राणावत, श्री जितेंद्र सिंह राणा, श्री सीतामऊ अध्यक्ष श्री हिम्मत सिंह पतलासी, सचिव श्री शैलेन्द्र सिंह पंवार, ग्राम कमेटी प्रभारी श्री कर्मवीर सिंह भाटी हल्दूनी, श्री जितेंद्र सिंह चौहान , श्री गजेंद्र सिंह शक्तावत, श्री नारायण सिंह सताखेड़ी मल्हारगढ़ तहसील से श्री सज्जन सिंह चौहान नारायणगढ़, श्री बलदेव सिंह चौहान, श्री ज्ञान सिंह राठौर, इंद्रपाल सिंह सिसोदिया , इंदरसिंह राणावत, आदि कई युवा उपस्थित थे।यह जानकारी जिला प्रवक्ता श्री निर्मल सिंह सिसोदिया ने दी।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img