More
    Homeप्रदेशग्राम सुरी मैं ’जल चौपाल’ का आयोजन कर जल संरक्षण का संकल्प...

    ग्राम सुरी मैं ’जल चौपाल’ का आयोजन कर जल संरक्षण का संकल्प लेकर अपने प्राचीन तालाब, बावड़ी का करेंगे

    महावीर अग्रवाल

    मंदसौर १० अप्रैल ;अभी तक ;   कलेक्टर अदिति गर्ग द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत जल गंगा संवर्धन अभियान 2025 के अंतर्गत म.प्र.जन अभियान परिषद मन्दसौर जिला समन्वयक तृप्ति बैरागी के मार्गदर्शन में नवांकुर संस्था प्रियदर्शन सामाजिक सेवा संस्था मंदसौर सेक्टर डिगाव माली विकासखंड मन्दसौर द्वारा ग्राम सुरी में जल चौपाल का आयोजन किया गया। इस दौरान बडी संख्या में ग्रामीण जनों  की उपस्थिति रहे। सभी ने जल संरक्षण, संवर्धन के साथ-साथ अपने प्राचीन कुआं और तालाबों के संरक्षण का संकल्प लिया। वहीं सभी ने यह संकल्प भी दोहराया कि हम सब मिलकर अपने गांव को स्वच्छ सुंदर ग्राम के रूप में विकसित करेंगे।
    इस अवसर पर नवांकुर संस्था के कार्यक्रम समन्वय दिनेश सोलंकी ने ग्राम सुरी में संबोधित करते हुए कहा कि आज इस प्रकार के जल चौपाल करने की आवश्यकता क्यों पड़ी है, यह विचार करने की आवश्यकता हम सभी को है, जल संरक्षण करने की बहुत आवश्यकता है, हमारे जीवन का मूल आधार हो जल है, हमारे ग्राम विकास पर आधारित है और किसान तभी संपन्न होंगे जब उनकी खेती के लिए पर्याप्त जल रहेगा। मध्य प्रदेश शासन के माध्यम से जल गंगा संवर्धन अभियान के द्वारा प्राचीन नदी, कुआं, बावड़ी और तालाबों के संरक्षण के लिए कार्य किया जा रहा है, ग्रामीण जनों को उन्हें संरक्षित करना है हम सभी को मिलकर जन सहयोग के माध्यम से इस कार्य को पूर्ण करना चाहिए कार्यक्रम के पश्चात ग्राम वासियों ने जल बचाओ की शपथ ली।
    इस दौरान,नवांकुर संस्था अध्यक्ष दिनेश सौलंकी, सरपंच पति भगवान पाटीदार,पुर्व सरपंच शायमलाल पाटीदार, पुर्व सरपंच प्रहलाद पाटीदार, प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष शांतिलाल पाटीदार, सचिव भगतसिंह राजपूत, राजेन्द्र सिंह पंवार, गोपाल डबकरा, दिनेश धनगर, अर्जुन धनगर, रामेश्वर पाटीदार, सिताराम धनगर, भेरुलाल पाटीदार, प्रभुलाल पाटीदार, नंदराम सेन, भंवरलाल सरगरा, कालू लाल धनगर एवं कई ग्रामवासी उपस्थित रहे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img