महावीर अग्रवाल
मन्दसौर एक अप्रैल ;अभी तक ; श्री कृष्ण ग्वाला गवली यादव समाज ट्रस्ट एवं श्री कृष्ण ग्वाला गवली समाज यादव सामाजिक संस्था सकल पंच मंदसौर द्वारा आगामी 12 अप्रैल, शनिवार को युवक युवती परिचय सम्मेलन एवं 13 अप्रैल, रविवार को सामूहिक गंगा (गंगोज) पूजन का आयोजन रखा गया है। दो दिवसीय इस आयोजन की तैयारियों व विस्तृत कार्ययोजना हेतु समाज की एक बैठक आयोजित की गई जिसमें समाजजनों को दायित्व दिये गये।
ट्रस्ट एवं संस्था अध्यक्ष अनिल मसानिया व प्रवक्ता रवि ग्वाला ने बताया कि पंच कचेलिया तेली समाज धर्मशाला खाकी कुआ के पास मंदसौर पर 12 अप्रैल को दोप. 3 बजे से समाज के युवक-युवती (सगाई संबंध) परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। जिसमें पंजीयन निःशुल्क रखा गया है। पंजीयन हेतु 5 अप्रैल तक स्वजातीय बंधु अपना बायोडाटा, कुंडली, आधार कार्ड, फोटो सहित सम्पूर्ण जानकारी समिति के ईमेल पर भेज सकते है। पंजीयन सहित अन्य जानकारी के लिये समाज के ईश्वर चंदेल मो. 9907097655, किशोर बानिया मो. 9165505688, रवि सुराह मो. 8827622694, उदयभान सुराह मो. 8109775433, हेमन्त सुरा मो. 9826041664 पर सम्पर्क कर सकते है। 12 अप्रैल को सायं 7.30 बजे से भजन संध्या (कन्हैया गायन) व सामूहिक भोजन का आयोजन रखा गया है।
दिनांक 13 अप्रैल को प्रातः 8 से 10 बजे तक गंगा पूजन पिंडदान का कार्यक्रम रखा गया है। मंदसौर निवासरत समाजजन अपने-अपने निवास पर गंगा पूजन करेंगे तथा बाहर से पधारे मेहमानों के लिये गंगा पूजन की व्यवस्था तेली धर्मशाला पर रखी गई है। प्रातः 11 बजे गंगा कलश पूजन व चल समारोह का शुभारंभ श्री राधाकृष्ण मंदिर नयापुरा रोड़ से होगा जो शुक्ला चौक, धानमंडी होते हुए तेली धर्मशाला पहुंचेगा। यहां दोप. 1 बजे मंचीय कार्यक्रम व वरिष्ठजन स्वागत सम्मान समारोह आयोजित होगा। उसके पश्चात् सामूहिक भोजन प्रसादी आयोजित होगी।
12 व 13 अप्रैल को आयोजित सभी कार्यक्रमों में समाजजनों से पधारने की अपील पटेलगण छोटेलाल बानिया, मुन्नालाल बानिया, प्यारेलाल बानिया, ट्रस्ट सचिव विनय दुबेला, संस्था सचिव हेमन्त सुरा, सुन्दरलाल थम्मार, पार्षद रमेश सुराह, उदयभान सुराह, जमनालाल सुरा, राधेश्याम चंदेल, धरमपाल चंदेल, खूबचन्द पहलवान, किशोर मसानिया, बाबूलाल पडरिया, दिलीप ग्वाला, सुनील हिनवार, खेमचन्द हिनवार, जगदीश भमनिया, ईश्वर चंदेल, अनिल सुराह, काकु बानिया, गोपाल रियार, देवीलाल रियार, राजेश बानिया, गोपाल कुनिया, महेश रियार, श्याम पाण्डे, चंदन भमनिया, दीपक दिवान, सांवलिया थम्मार, सुमित थम्मार, मंगल थम्मार, मानसिंह चंदेल, लालाराम पडरिया, ललिल चंदेल गरोठ (पार्षद), शंकरलाल मोरिया गरोठ (पार्षद), रोहित सुराह आदि ने की है।
उक्त जानकारी नगर अध्यक्ष किशोर बानिया ने दी।
रवि ग्वाला
दिनांक 13 अप्रैल को प्रातः 8 से 10 बजे तक गंगा पूजन पिंडदान का कार्यक्रम रखा गया है। मंदसौर निवासरत समाजजन अपने-अपने निवास पर गंगा पूजन करेंगे तथा बाहर से पधारे मेहमानों के लिये गंगा पूजन की व्यवस्था तेली धर्मशाला पर रखी गई है। प्रातः 11 बजे गंगा कलश पूजन व चल समारोह का शुभारंभ श्री राधाकृष्ण मंदिर नयापुरा रोड़ से होगा जो शुक्ला चौक, धानमंडी होते हुए तेली धर्मशाला पहुंचेगा। यहां दोप. 1 बजे मंचीय कार्यक्रम व वरिष्ठजन स्वागत सम्मान समारोह आयोजित होगा। उसके पश्चात् सामूहिक भोजन प्रसादी आयोजित होगी।
12 व 13 अप्रैल को आयोजित सभी कार्यक्रमों में समाजजनों से पधारने की अपील पटेलगण छोटेलाल बानिया, मुन्नालाल बानिया, प्यारेलाल बानिया, ट्रस्ट सचिव विनय दुबेला, संस्था सचिव हेमन्त सुरा, सुन्दरलाल थम्मार, पार्षद रमेश सुराह, उदयभान सुराह, जमनालाल सुरा, राधेश्याम चंदेल, धरमपाल चंदेल, खूबचन्द पहलवान, किशोर मसानिया, बाबूलाल पडरिया, दिलीप ग्वाला, सुनील हिनवार, खेमचन्द हिनवार, जगदीश भमनिया, ईश्वर चंदेल, अनिल सुराह, काकु बानिया, गोपाल रियार, देवीलाल रियार, राजेश बानिया, गोपाल कुनिया, महेश रियार, श्याम पाण्डे, चंदन भमनिया, दीपक दिवान, सांवलिया थम्मार, सुमित थम्मार, मंगल थम्मार, मानसिंह चंदेल, लालाराम पडरिया, ललिल चंदेल गरोठ (पार्षद), शंकरलाल मोरिया गरोठ (पार्षद), रोहित सुराह आदि ने की है।
उक्त जानकारी नगर अध्यक्ष किशोर बानिया ने दी।
रवि ग्वाला