More
    Homeप्रदेशघायलों के लिए जीवनदायिनी 108 वरदान साबित हो रही, पलटी खाई यात्री...

    घायलों के लिए जीवनदायिनी 108 वरदान साबित हो रही, पलटी खाई यात्री बस के घायलों को आपातकालीन सुविधा प्रदान की

    महावीर अग्रवाल 

    मन्दसौर १८ फरवरी ;अभी तक ;   18 फरवरी की सुबह 4 बजे मंदसौर जिले के अंतर्गत शामगढ़ तहसील के गांव कुरावन के पास बड़ा हादसा  हो गया।  8 लाइन पर  प्रयागराज कुंभ से लौट रही यात्री बस खाई  में पलटी खा गई जिसकी सूचना 108 हेड ऑफिस भोपाल से 108 चंदवासा पुलिस चौकी लोकेशन को मिली। सूचना मिलते ही 108 में पदस्थ ईएमटी पीरूलाल मकवाना एवं पायलट रणजीत सिंह ने एम्बुलेंस को तुरंत घटना स्थल की और रवाना किया ।चंदवासा से निकली एंबुलेंस मात्र गरोठ से होकर कुरावन 8 लाइन पर 30 मिनट में पहुंच कर घायलों को आपातकालीन सुविधा प्रदान की एवं घायलों को एम्बुलेंस की मदद से गरोठ सिविल अस्पताल में उपचार करवाया तत्पश्चात 108 द्वारा ही घायलों को गरोठ से रेफर होने पर जिला अस्पताल लाकर भर्ती करवाया गया।
                                      ऐसे कई प्रकार की आपातकालीन दुर्घटनाओं में प्रशासन द्वारा चलाई जाने वाली 108 लोगों के लिए जीवन रक्षक साबित हो रही है इस दुर्घटना में घायलों की मदद में पुलिस प्रशासन, 8 लाइन स्टाफ का विशेष योगदान रहा एवं 108 जिलाधिकारी नीलेश चौहान एवं सीनियर ईएमटी विपिन डांगी वीरजी भी ऐसी परिस्थितियों से निपटने के लिए किसी भी समय इन दुर्घटनाओं में कॉल द्वारा या घटना स्थल पर पहुंच कर मार्गदर्शित करके और घायलों को जल्दी सुविधा मिल सके एवम् जल्दी से जल्दी उनका उपचार हो सके इसके लिए पूरा प्रयत्न करते हैं । ऑफ ड्यूटी होने पर भी इस दुर्घटना में  चंदवासा ईएमटी मुकेश कालरा द्वारा भी अपने कर्तव्य का निर्वहन करके जिले में अपने सीनियर एवं जिला अधिकारी को देकर सराहनीय कार्य किया जो काबिले तारीफ है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img