महावीर अग्रवाल
मंदसौर १५ फरवरी ;अभी तक ; चलो ग्राम पंचायत अभियान के तहत जिला पंचायत सदस्य और जिला कांग्रेस पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष दीपक सिंह गुर्जर ने मल्हारगढ़ विधानसभा की ग्राम पंचायत सूरी और ग्राम पंचायत पिपलिया कराडिया में ग्राम परिवारों से चौपाल चर्चा की और विभिन्न शासकीय योजनाओं को लेकर आ रही विभिन्न समस्याओं पर उनसे बात की और तत्काल अधिकारियों से फोन पर चर्चा कर उनकी समस्याओं का निदान करने हेतु निवेदन किया।
चर्चा में मुख्य रूप से प्रधानमंत्री आवास, जल भराव, सामुदायिक भवन, आयुष्मान योजना, खाद्यान्न पर्ची , संबल योजना में आ रही विसंगतिया प्रमुख मुद्दा रहा।इस अवसर पर मुकेश धनगर, सरपंच प्रतिनिधि भगवान पाटीदार, मुकेश धनगर, दिनेश धनगर, परसराम वसीठा, अभय बैरागी भेरू सिंह पंवार,राजेश पाटीदार भैरू सिंह जी, गोपाल पाटीदार, नाहरसिंह पंवार, मोहन जी मालवीय,निलेश सूर्यवंशी, शंकरलाल पाटीदार, भगत सेन, ग्राम पटवारी नरेंद्र डाबी और ग्राम सचिव वीरेंद्र सिंह लीलदा व ग्राम परिवार उपस्थित रहे।