महावीर अग्रवाल
मंदसौर १२ मार्च ;अभी तक ; पुलिस ने चोरों की एक गैंग को घेराबंदी कर पकड़ कर उनसे 20 गांवों और शहरों में की गई चोरी के सोने चांदी के आभूषण जप्त किए।
पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद ने कंट्रोल रूम पर पत्रकारों को बताया कि नई आबादी पुलिस थाने के उप निरीक्षक श्री महेंद्रसिंह यादव ने मुखबिर की सूचना पर सीतामऊ फाटक ब्रिज के नीचे चोरी करने वाली गैंग के 4 व्यक्तियों को घेराबंदी कर पकड़ा और इनके कब्जे से एक इको कार , एक मोटरसाइकिल, एवं अन्य चोरी के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले औजार जप्त किए।
उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के 20 गांवों और शहरों में चोरी करना स्वीकार किया हे। मंदसौर जिले के ग्राम निपानिया मेघराज,ग्राम मैनपुरिया,पद्मिनी विहार कालोनी दलौदा,जय मानव कालोनी संजीत रोड़,श्रीजी कालोनी संजीत रोड़,नवकार गोल्ड कालोनी संजीत रोड़,गांधीनगर, डिंगाव थाना अफजलपुर, कितू खेड़ी , नारायणगढ़, गुना ,जावरा जिला रतलाम ,शिवपुरी,पिछोर म. प्र. , महाराष्ट्र के धुलिया, मालेगांव, गुजरात के डीसा, पावमपुर , राजस्थान के कोटा,छोटी सादड़ी ।
पुलिस अधीक्षक श्री आनंद ने बताया कि इस मामले में सोनू पिता जगदीश मालवीय जाति बांछड़ा 24 निवासी गांव चड़ोली थाना नीमच सीटी,रमेश पिता पन्नालाल जाति कंजर 42 निवासी सारंग का खेड़ा थाना मांडलगढ़ जिला भीलवाड़ा राजस्थान हा मु ग्राम चड़ोली थाना नीमच सीटी, विशाल पिता बाबूराम हीरावत जाति बांछड़ा, 24 निवासी ग्राम चड़ोली थाना नीमच सीटी , रवि पिता रमेश जाति कंजर 19 निवासी सारंग का खेड़ा थाना मांडलगढ़ जिला भीलवाड़ा राजस्थान हा मु ग्राम चडोली थाना नीमच सीटी को गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज किया गया।
उन्होंने बताया कि ये चारों टोली बनाकर चोरी की वारदात करते थे। इनके विरुद्ध पूर्व में अपराधिक रिकॉर्ड हे।इनमें विशाल मुख्य मास्टरमाइंड हे और ये दिन में पत्नी को गाड़ी पर बिठाकर रेकी करता था। ये गैंग 3-4वर्ष से सक्रिय थी। इनमें दो सुनार भी हे जो चोरी का माल खरीदते थे।
पत्रकारों से चर्चा के समय एडिशनल एसपी श्री गौतम सोलंकी, सीएसपी सतनामसिंह,नई आबादी थाना प्रभारी वरुण तिवारी, वाय डी नगर थाना प्रभारी संदीपसिंह मंगोलिया भी थे।