More
    Homeप्रदेशछोटी करेंसी के नोट व सिक्कों की कमी को दूर करने के...

    छोटी करेंसी के नोट व सिक्कों की कमी को दूर करने के लिये रिजर्व बैंक को दिया जाएगा ज्ञापन

    महावीर अग्रवाल 

    मन्दसौर ९ जून ;अभी तक ;   फुटकर किराना व्यापारी संघ, मंदसौर की साधारण सभा अध्यक्ष अशोक कुमार कामरिया की अध्यक्षता रविवार को श्री महाराजा अग्रसेन मांगलिक भवन नरसिंहपुरा मंदसौर पर सम्पन्न हुई।
                                बैठक में समस्त किराना व्यापारियों ने बढ़चढ़कर भाग लिया। बैठक के दौरान व्यापारियों की समस्याओं पर चर्चा की गई। बैठक में बताया कि छोटी  करेंसी  5 व 10 रू. के नोट एवं सिक्कों की काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जिससे किराना व्यापारियों को व्यापार के दौरान लेनदेन में समस्या आ रही है। बैठक में निर्णय लिया कि जल्द ही बैंकों के माध्यम से रिजर्व बैंक को लिखकर मंदसौर में छोटी करेंसी के नोट व सिक्कों की उपलब्धता कराने की मांग की जाएगी।
    बैठक में रिपैकिंग माल की 3 माह की सैम्पल की बजाय साल भर के सैम्पल देने का सुझाव भी दिया गया जिस पर भी संबंधित विभाग से चर्चा कर इसका समाधान कराने का निर्णय लिया। बैठक में धानमण्डी में पार्किंग की समस्या, नाप तौल संबंधी समस्या सहित अन्य समस्याओं को लेकर भी विचार विमर्श किया व निर्णय लिये गये।
    बैठक में  फुटकर किराना व्यापारी संघ मंदसौर के अध्यक्ष अशोक कामरिया का सभी ने पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर किराना व्यापारी दृष्टानंद नैनवानी, मनोहर नैनवानी,  अशोक लवाणी, राजेश चाहूजा, देवेन्द्र अग्रवाल, रिकबचन्द्र जैन, दीपक जैन, राजेश अग्रवाल, अनिल मालू, संजय जावा,  वासु कोठारी, सुरेश कोठारी, संजय जैन, भगवानदास (आकाश), महेश ज्ञानानी, ज्ञानचंद तरवेचा, सुधीर पारिख, चीनुभाई पोरवाल, दीपक पारिख एनएन, राजेश डोसी, राजेश वेलकम, अशोक मेहता, राजेश जैन, बाबूलाल नटखट, अजय मेहता, महावीर किराना, नूतन फरक्या, मनीष अग्रवाल, आशु अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, आसनदास सेवलदासानी, विनोद सेवलदासानी, गोविन्द सोमानी, श्याम पोरवाल सहित ढाई सौ से अधिक किराना व्यापारी मौजूद थे। संचालन अशोक लवाणी ने किया व आभार महासचिव राजेश चाहूजा ने माना।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img