मयंक शर्मा
खंडवा १६ मार्च ;अभी तक ; प्रदेश कें जनजाति कार्य मंत्री विजय शाह को जान से मारने की धमकी देने वाले को खंडवा पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है। उसने मंत्री व्हाट्सएप पर जान से मारने की धमकी देने और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के मामले में पुलिस ने आरोपी मुकेश दरबार को गिरफ्तार किया है। इस घटना के बाद प्रशासन ने मंत्री की सुरक्षा कड़ी कर दी है। एसपी मनोज राय ने बताया कि शनिवार रात को पुलिस ने पकडाा है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी को मध्य प्रदेश-राजस्थान सीमा पर स्थित एक गांव से गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि मुकेश दरबार पर पहले से सात आपराधिक मामले दर्ज हैं और अब उसके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि 13 मार्च को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप पर मंत्री शाह के खिलाफ अभद्र भाषा का उपयोग करते हुए एक धमकी भरा संदेश पोस्ट किया गया था। पुलिस जांच में सामने आया कि यह पोस्ट हरसूद थाना क्षेत्र के निवासी मुकेश दरबार ने किया था।
जांच के दौरान पुलिस को यह भी पता चला कि आरोपी मुकेश दरबार ने मंत्री के समर्थकों को फोन कर गाली-गलौज की और अपमानजनक बातें कहीं। इसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया।